Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी CHSL सिलेबस हिंदी में


SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi Tier-1: SSC CHSL 10+2 परीक्षा के तीन अलग-अलग चरणों मे होती है।

  • SSC CHSL Tier-1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, CHSL Tier-1 परीक्षा में 100 प्रश्न कुल 4 विषय से पूछें जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा ।
  • परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे।
  • वहीं आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट दिए जायेंगे।
  • Ssc CHSL Tier I परीक्षा में 0.5 अंक यानी कि 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
  • SSC CHSL Tier-I परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जातें हैं।
  • SSC CHSL प्री परीक्षा का कुल अंक 200 होता है।
  • प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक दिया जाता है।
  • SSC CHSL Tier-I की परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा|
  • PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों से संबंधित उम्मीदवारों को 80 मिनट का समय दिया जाता है।
  • SSC सीएचएसएल Tier-I प्रश्न पत्र भाग A, B, और C अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित किये जाते हैं, उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार भाषा का चुनाव कर परीक्षा दे सकता है।
टीयरप्रकारपरीक्षा का मोड
टीयर- Iऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीयऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित
टीयर- IIटियर ll परीक्षाकम्प्यूटर आधारित परीक्षा
टीयर- IIIस्किल टेस्ट/ कम्प्यूटर स्किल टेस्टयोग्यता के अनुसार
श्रेणीविषयप्रश्नो की संख्याअंकसमयावधि
1सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण25501 घण्टे।
2सामान्य जागरूकता2550
3गणित2550
4अंग्रेजी2550
कुल100200

SSC CHSL Syllabus Tier 1

General IntelligenceQuantitative AptitudeEnglish LanguageGeneral Awareness
AnalogiesNumber SystemsReading comprehensionHistory
Similarities and differencesComputation of Whole NumbersFill-in-the-blanksCulture
Space visualizationDecimal and FractionsSpellingGeography
Spatial orientationRelationship between NumbersPhrase or idiom meaningEconomic Scene
Problem-solvingPercentagesOne-word substitutionGeneral Policy
AnalysisRatio and ProportionSentence improvementScientific Research
JudgmentAveragesError spottingAwards and Honors
Decision-makingInterestActive/Passive VoiceBooks and Authors
Visual memoryProfit and LossDirect/Indirect NarrationImportant Days
DiscriminationDiscountVocabularyInternational and National Organizations
ObservationUse of Tables and GraphsGrammarCurrent Affairs (National and International)
Relationship conceptsMensurationSynonyms/AntonymsSports
Arithmetical reasoningTime and Distance
Verbal and figure classificationTime and Work
Arithmetic number seriesBasic Algebraic Identities
Non-verbal seriesAlgebra and Geometry
Coding and decodingTrigonometry
Statement conclusionStatistical Charts
SyllogismProbability

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi Tier -I

यदि आप यह परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको SSC CHSL Syllabus In Hindi के बारे में जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, आइए विस्तृत पाठ्यक्रम के बारे में जानें।

General Reasoning Syllabus

General Intelligence SSC CHSL Exam के स्कोरिंग सेक्शन में से एक है और यह SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi में सबसे आसान विषयों में से एक है, इसलिए यदि आप परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Reasoning विषय पर ज्यादा ध्यान देना होगा, रीजनिंग में मौखिक और गैर-मौखिक दोनों भाग होते हैं।

इस सेक्शन में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न – टॉपिक

  • परीक्षा में सिमेंटिक एनोलॉजी
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  • प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  • आंकड़े सादृश्य
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन आरेख, संख्या / वर्गीकरण
  • अंकों का वर्गीकरण
  • छिद्रित होल / पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • समरूप श्रृंखला
  • आकृति श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • निहित आंकड़े
  • आंकड़ो की श्रृंखला
  • तार्किक सोच
  • समस्या का समाधान
  • शब्द निर्माण
  • कोडिंग और डी-कोडिंग और अन्य उप-विषय यदि कोई संख्यात्मक संकियाएं है इत्यदि से प्रश्न पूछें जातें हैं।

English Language

सही व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, सामन्य समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण

इस सेक्शन में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक

  • Synonyms & Antonyms
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • One Word Substitution, Sentence Completion
  • Sentence improvement
  • Spelling Test
  • Reading comprehension
  • Spotting Errors
  • Fill in the Blanks
  • Active & Passive Voice
  • Verbs
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage
  • Idioms & Phrase
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Conversion into Direct/ Indirect narration etc.

गणित – Math

SSC CHSL Syllabus in Hindi में गणित का सिलेबस सबसे लंबा है, जिसको देखकर बहुत से उम्मीदवार घबरा जातें हैं, लेकिन आप बिल्कुल ना घबराए क्योंकि नीचे की तरफ हम SSC CHSL Tier-1 गणित विषय की संपूर्ण जानकारी टॉपिक वाइज दिए हैं जिसको पढ़ने के बाद आप अपने परीक्षा में गणित के प्रश्न आसानी से कर पाएंगे

  • Arithmetic – अंक गणित
  • Number Systems(संख्या प्रणाली)
  • संपूर्ण संख्या की गणना,दशमलव और अंश,संख्या के बीच संबंध
  • Fundamental arithmetical operations(मौलिक अंकगणितीय संचालन)
  • प्रतिशत
  • छूट
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य,स्क्वायर रुट
  • औसत ब्याज (साधारण और यौगिक)
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • भागीदारी व्यापार
  • मिक्चर एंड अलिगेशन
  • लाभ और हानि
  • Algebra(बीजगणित ): स्कूल की बेसिक बीजगणित प्राथमिक सर्ड(सरल समस्याओं)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन, इत्यादि।

ज्यामिति – Geometric Figures And Facts

  • प्राथमिक के साथ परिचित
  • ज्यामितीय आंकड़े और तथ्य त्रिकोण
  • इसके विभिन्न प्रकारकेंद्रों की समानता
  • त्रिकोण की समानता और अनुरूपता
  • सर्कल
  • स्पर्शरेखा और कोण सबटाइटलएक वृत्त के जीवा द्वारा
  • दो को आम स्पर्शरेखाया अधिक सर्कल
  • Mensuration(क्षेत्रमिति) : त्रिकोण
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज और वृत्त
  • राइट प्रिज्म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलेंडर
  • क्षेत्र और गोलार्ध
  • आयताकार समानांतर
  • समतल नियमित पिरामिड
  • त्रिकोणीय या वर्ग बेस के साथ, इत्यादि।

त्रिकोणमिति – Trigonometry

  • त्रिकोणमितीय अनुपात और मानक
  • पूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियों की पहचान
  • (केवल साधारण समस्याएं)

सांख्यिकीय चार्ट – Statistical Charts

  • टेबल्स और ग्राफ्स
  • हिस्टोग्राम
  • फ्रिक्वेंसी बहुभुज, बार-आरेख का उपयोग,
  • पाई चार्ट

General Awareness

इस खंड के अंतर्गत अभ्यर्थी के आस-पास के माहौल, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होता है

SSC CHSL Tier-1 Exam के इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • पर्यावरण
  • भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुस्तकें और लेखकों
  • अर्थव्यवस्था
  • राजनीति
  • जीवविज्ञान
  • रसायन शास्त्र
  • भौतिकी
  • Current Affairs
  • खेल
  • People in News
  • भारतीय संविधान
  • महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।
  • इतिहास:–
  • प्राचीन इतिहास (हड़प्पा सभ्यता वैदिक संस्कृति)
  • मध्यकालीन इतिहास
  • आधुनिक इतिहास
  • आधुनिक इतिहास (ब्रिटिश शासन और गांधी काल), इत्यादि।
  • भूगोल
  • भारत और पड़ोसी देश
  • सौर मंडल
  • प्रसिद्ध समुद्री बंदरगाह
  • नदियाँ
  • महत्वपूर्ण संस्थान,इत्यादि।
  • अर्थशास्त्र
  • बजट संबंधित नियम
  • कानून की आपूर्ति की आपूर्ति
  • मुद्रास्फीति
  • अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
  • अंतर्राष्ट्रीय संघटन
  • बायोलॉजी
  • प्लांट किंगडम
  • एनिमल किंगडम
  • मानव शरीर और रोग
  • पर्यावरण अध्याय, इत्यादि।
  • राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • कर्तव्य और राष्ट्रपति
  • मुख्यमंत्री
  • प्रधानमंत्री
  • कैग
  • पंचायती राज प्रणाली
  • भारतीय संसद से संबंधित तथ्य, इत्यादि।
  • फिजिक्स
  • एसआई यूनिट
  • लाइट एंड रिफ्लेक्शन
  • इलेक्ट्रिसिटी
  • वेव ऑप्टिक्स
  • मोशन, इत्यादि।
  • कंप्यूटर
  • बेसिक तथ्य कंप्यूटर के बारे में
  • प्रौद्योगिकी में हालिया विकास, इत्यादि।
  • रसायन
  • पदार्थों के गुण
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ
  • गैसों के गुण
  • दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान के महत्व, इत्यादि।

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern 2023

SSC CHSL टियर II परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी इनमें से कोई भी भाषा चुन सकता है और इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा परीक्षार्थी के पास चुनने की क्षमता नहीं होती है अन्य स्थानीय भाषा. .

  • SSC CHSL टियर 2 का परीक्षा कुल 405 अंक है।
  • SSC CHSL टियर II परीक्षा को पूरा करने के लिए सेक्सन I और II के लिए 60 मिनट का समय मिलता है और सेक्सन 3 कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 15 मिनट का समय मिलता है।
  • वहीं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित छात्रों को सेक्सशन I और II के लिए 80 मिनट का समय मिलता है और सेक्सन 3 के शारीरिक परीक्षण के लिए 20 मिनट का समय मिलता है।
  • एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 के खंड प्रथम से गणित और रिजनिंग की परीक्षा होती है जिसमें प्रत्येक खंड से 3030 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस अनुभाग में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित 2 प्रश्न आते हैं जिनमें अंग्रेजी के 40 प्रश्न और सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • धारा 3 से 15 प्रश्न कंप्यूटर नॉलेज संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 45 अंक के होते हैं।
    इसके बाद डीईओ के लिए स्किल टेस्ट 15 मिनट का समय लेकर आया।
  • एलडीसी/जेएसए के लिए जिन परीक्षाओं का टाइपिंग टेस्ट 10 मिनट में पास हो जाता है।

SSC CHSL Tier II Syllabus 2023

SSC CHSL Syllabus 2023 Tier-III Exam Pattern In Hindi

SSC CHSL टियर- III परीक्षा एक प्रकार की स्किल/टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है, यह परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग प्रकार की होती है।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों की फाइनल कट ऑफ मेरिट टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

केवल उन्ही अभ्यर्थियों को SSC CHSL Tier-III परीक्षा के कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा जिन्होंने, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Tier-1) और वर्णनात्मक पेपर (Tier-2) में कम से कम न्यूनतम योग्यता अंक को प्राप्त किये हैं|

SSC CHSL Tier-III Exam में दो तरह के परीक्षण शामिल है जो निम्नलिखित हैं-

  • Speed Test (DEST)
  • Typing Test
  • कौन सा परीक्षण किस उम्मीदवार को देना है इस बात पर निर्भर करता है के उम्मीदवार SSC CHSL भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरते वक्त किस पद का चुनाव किया है।
  • Speed Test (DEST)
  • DEST उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है, जिन्होंने Data Entry Operator (DEO) पोस्ट के लिए आवेदन किया है|
  • इस परीक्षा में, उम्मीदवारों की उनकी data entry करने की speed का परीक्षण किया जाएगा।
  • टेस्ट की अवधि 15 मिनट होगी|
  • PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 35 मिनट है।

डाटा एट्री पद के लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर पर 8,000 key depressions प्रति घंटे की स्पीड होनी चाहिए।

जो उम्मीदवार इस टेस्ट को पास करना चहाते हैं, उनको इस टेस्ट को पास करने के लिए अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर 15 मिनट के निर्धारित समय में 2000 शब्दों का लिखना आवश्यक है।

हालांकि के अगर आप, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक/ Comptroller and Auditor General of India (C&AG) के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन कर रहें तब आपके पास कम से कम 15,000 key depressions प्रति घंटे टाइपिंग करने की स्पीड होनी चाहिए।

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | SSC CHSL Typing Test Exam

यह Typing Test उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)/ Postal Assistant/ Sorting Assistant पोस्ट के लिए आवेदन किया है|

  • Typing Test अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है, आपको इस परीक्षा को देने के लिए किसी एक भाषा का चयन करना होता है| सीएचएसएल आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को Typing Test के लिए अपनी पसंद भाषा का चुनाव करना होता है।
  • अंग्रेजी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए 35 वर्ड प्रति मिनट (35wpm) की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।
  • हिंदी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवारों को 30 वर्ड प्रति मिनट (30wpm) की टाइपिंग स्पीड चाहिए।
  • टेस्ट की अवधि 10 मिनट की होती है, PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 30 मिनट है।
  • SSC CHSL Tier 3 परीक्षाएं क्वालीफाइंग प्रकार की परीक्षा होती है इस परीक्षा के अंक उम्मीदवार के फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं, फाइनल मेरिट उम्मीदवारों की टियर-1 और टियर-2 में प्राप्त कुल अंको के आधार पर निर्धारित/ तैयार की जाती है।

    SSC CHSL Selection Process 2023

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल 10+2 SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) की परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, SSC CHSL टियर-1 में आपके वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे, टियर-2 परीक्षा में भी बहुकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और टियर-2 के 3rd स्टेज में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है, उसके बाद फाइनल सलेक्शन होता है।

SSC CHSL Post Sallary

जो भी उम्मीदवार SSC CHSL के सैलरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

SSC CHSL पोस्ट का नामसैलरी पे स्केल
लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी)19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक
डाक सहायक (PA)25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
Sorting Assistant (SA)25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)- वेतन स्तर-425,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) – वेतन स्तर-529,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
डीईओ (ग्रेड ए)25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक

यदि आप SSC CHSL Syllabus 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस PDF को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए SSC CHSL Syllabus Pdf 2023  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

टेलीग्राम से जुड़ेंClick Here to Join
SSC CHSL Syllabus Pdf 2023 downloadDownload Pdf

अकसर किये गए सवाल

SSC CHSL परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
हाँ, SSC CHSL परीक्षा में 1/4 अंक / 0.50 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SSC CHSL Tier-1 परीक्षा में ज्यादा स्कोरिंग अनुभाग कौन सा है?
रीजनिंग Tier-1 परीक्षा में उच्चतम स्कोरिंग अनुभाग है।

SSC CHSL जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग सिलेबस में कौन से विषय शामिल हैं?
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस में एनालॉजी, वेन डायग्राम, ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, फिगरल क्लासिफिकेशन, स्टेटमेंट निष्कर्ष, सिलोगिज्म आदि जैसे विषय शामिल हैं।

SSC CHSL Exam Syllabus में शामिल महत्वपूर्ण विषय क्या हैं?
SSC CHSL Syllabus 2023 में Tier 1 एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। हर साल लाखों उम्मीदवार टीयर 1 SSC CHSL परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। यदि आपके पास तैयारी के लिए कम समय है, तो आप सबसे पहले निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों के सीखने और अभ्यास को प्राथमिकता दे सकते हैं: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, संख्या पद्धति, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग के महत्वपूर्ण चैप्टर इत्यादि।

SSC CHSL टीयर III परीक्षा क्या है?
SSC CHSL 2020-21 का टियर- III एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट होगा, जो क्वालिफाइंग नेचर का होगा। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट टियर 1 और टियर 2 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी।

SSC CHSL 2023 के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?
SSC CHSL 2023 के लिए सबसे अच्छी किताबें हैं ऐस अरिथमेटिक, ऐस एडवांस मैथ्स, ऐस रीजनिंग, ऐस इंग्लिश, Ace जनरल अवेयरनेस और ऐस कंप्यूटर नॉलेज

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.