Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Class 10 Chemistry Acid ash and salts Objective Questions | अम्ल भस्म और लवण important Question & Answer

Class 10 Chemistry Acid ash and salts Important MCQs Questions | अम्ल भस्म और लवण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

अम्ल , क्षार एवं लवन ऑब्जेक्टिव प्रश्न कक्षा 10 | Acid Bases And Salts Class 10 MCQ ( अम्ल क्षारक एवं लवण ) Objective Question, Acid Bases And Salts Class 10 MCQ science objective question  रासायन विज्ञान अम्ल ,क्षारक एवं लवण  v.v.i Objective Question Answer science objective question 2022 Aml chharak lawan objective question अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्नोत्तरी , अम्ल क्षार और लवण Class 10 Notes  | Acid Bases And Salts Class 10 MCQ .

कक्षा -10   रासायन विज्ञान  :- दोस्तों यहां पर रसायन विज्ञान अम्ल क्षार और लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है। अम्ल क्षार और लवण के प्रश्न उत्तर , Aml Char Awam Lawan ka Objective Question & Science Objective Question Class 10th, Class 10th Objective Question  कक्षा -10 रासायन विज्ञान पाठ-2 अम्ल क्षार और लवण, Class 10th Chemistry- Acid ash and salts Objective Question Answer

अम्ल, क्षारक एवं लवण Chapter-2 Chemistry Objective Question 2025 Class-10th Chemistry Acid ash and salts Important MCQs Questions | अम्ल भस्म और लवण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10th Science Chemistry chapter 2 अम्ल, क्षारक और लवण vvi objective question acid, base & salt

1. किसी कोलायडी विलयन में निलम्बित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है।

(a) वायुमंडलीय प्रभाव
(b) किंडल प्रभाव
(c) टिंडल प्रभाव
(d) क्वींटल प्रभाव

Ans: (c) टिंडल प्रभाव

2. हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता है?

(a) 6.0 से 6.8
(b) 7.0 से 7.8
(c) 2.1 से 3.8
(d) 5.1 से 5.8

Ans: (c) 2.1 से 3.8

3. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मान होगा।

(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10

Ans: (d) 10

4. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?

(a) Na2O
(b) Ca(OH)2
(c) CuO
(d) HNO3

Ans: (d) HNO3

5. निम्नांकित में कौन भस्म नहीं है?

(a) KOH
(b) ZnO
(c) Al(OH)3
(d) NaCl

Ans: (d) NaCl

6. निम्नांकित में कौन लवण है?

(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH

Ans: (b) NaCl

7. निम्नांकित में किनमें अम्ल के गुण नहीं होते?

(a) जो लाल लिटमस पन को नीला करते हैं।
(b) जिनका स्वाद खट्टा होता है।
(c) जो धातु से अभिक्रिया करते हैं।
(d) जो क्षार से अभिक्रिया करते हैं।

Ans: (a) जो लाल लिटमस पन को नीला करते हैं।

8. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं?

(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) क्षार

9. NaOH का 10 mL विलयन, HCI के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लेंतो इसे उदासीन करने के लिए HCI के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ?

(a) 4 mL
(b) 8 mL
(c) 12 mL
(d) 16 mL

Ans: (d) 16 mL

10. निम्नांकित में कौन लवण है ?

(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH

Ans: (b) NaCl

11. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है ?

(a) Na2O
(b) Ca(OH)2
(c) CuO
(d) HNO3

Ans: (d) HNO3

12. निम्नलिखित कौन धातु HCI या NaOH विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है ?

(a) Fe
(b) Zn
(c) Sn
(d) Mg

Ans: (b) Zn

13. एक जलीय विलयन का pH मान है तो इसका pOH मान निम्नलिखित में क्या होगा ?

(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 11

Ans: (d) 11

14. किसी विलयन के pH का मान है तो विलयन 

(a) अम्लीय होगा
(b) क्षारीय होगा
(c) उदासीन होगा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) अम्लीय होगा

15. निम्न में किस अवस्था में ऐसीटिक अम्ल विधुत का संचालन करता है ?

(a) टॉलूइन के विलयन में
(b) जल के विलयन में
(c) किरोसिन में
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) जल के विलयन में

16. निम्नलिखित में किसका pH न्यून होगा ?

(a) दूध का
(b) लार का
(c) खून का
(d) आमाशय-रस का

Ans: (d) आमाशय-रस का

17. जलीय विलयन में ऐसीटिक अम्ल का आयन

(a) नहीं होता है
(b) आंशिक रूप में होता है
(c) पूर्णतः होता है
(d) अनुत्क्रमणीय होता है

Ans: (b) आंशिक रूप में होता है

18. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र है

(a) CaSO4. 2H2O
(b) CaSO4. H2O
(c) (CaSO4). 2H2O
(d) CaSO4

Ans: (c) (CaSO4). 2H2O

19. निम्नलिखित के जलीय विलयन में किसका pH मान अधिकतम होगा ?

(a) NaCl का
(b) Na2CO3 का
(c) Na4का
(d) NaHCO₃ का

Ans: (b) Na2CO3 का

20. बैटरी अम्ल है 

(a) सान्द्र H2SO4
(b) सान्द्र HNO3
(c) सान्द्र HCI
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) सान्द्र H2SO4

Class 10th Science (विज्ञान) Objective & Subjective Question | Matric Exam Science Chapter Wise important Question

21. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता हैजिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है 

(a) मेथेनॉइकल अम्ल
(b) इथेनॉइक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल

Ans: (a) मेथेनॉइकल अम्ल

22. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है  ?

(a) CaCO3
(b) MgCO3
(c) Ca (HCO3)2
(d) Mg(HCO3)2

Ans: (a) CaCO3

23. हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता है ?

(a) 6.0 से 6.8
(b) 7.0 से 7.8
(c) 2.1 से 3.8
(d) 5.1 से 5.8

Ans: (b) 7.0 से 7.8

24. जल का pH होता है-

(a) 0
(b) 7
(c) 3
(d) 10

Ans: (b) 7

25. निम्नलिखित में कौन सही है ?

(a) Na2CO3 . 5H2O
(b) Na2CO3 . 10H2O
(c) Na2CO3 . 7H2O
(d) Na2CO3 . 2H2O

Ans: (b) Na2CO3 . 10H2O

26. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता हैइसका pH संभवतः क्या होगा ?

(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10

Ans: (d) 10

27. एल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है 

(a) जस्तीकरण
(b) एनोडीकरण
(c) समृद्धिकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) एनोडीकरण

28. जब लिटमस विलयन न तो अम्लीय होता हैन ही क्षारीयतब इस विलयन का रंग होता है 

(a) लाल
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) पीला

Ans: (c) बैंगनी

29. जब CO2 गैस को पानी में घोला जाता हैतो विलयन का pH होता है

(a) 7 से अधिक
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (c) 7 से कम

30. विधुत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है

(a) एनोड पर
(b) कैथोड पर
(c) दोनों पर
(d) इनमें से कोई नह

Ans: (a) एनोड पर

31. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है

(a) सफेद
(b) हरा
(c) लाल
(d) भूरा

Ans: (b) हरा

32. अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH क्या होगा 

(a) 7 के बराबर
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नही

Ans: (c) 7 से कम

33. ’NaOH’ है 

(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षार

34. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है ?

(a) श्वेत
(b) पीला
(c) हरा
(d) काला

Ans: (a) श्वेत

35. निम्नांकित में कौन लवण है ?

(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH

Ans: (b) NaCl

36. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता

(a) 2
(b) 7
(c) 6
(d) 13

Ans: (d) 13

37. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?

(a) Na2CO3
(b) CaCO3
(c) NaHCO3
(d) NaCO3

Ans: (c) NaHCO3

38. सल्पयूरिक अम्ल का आपसूत्र होता है

(a) H2S2O7
(b) H2SO4
(c) H2S2O3
(d) H2S2O8

Ans: (b) H2SO4

39. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

(a) CH4
(b) CO2
(c) CaCl2
(d) NH3

Ans: (c) CaCl2

40. विरंजक चूर्ण का अणुसूत्र होता है

(a) Ca(OH)2
(b) CaOCl
(c) CaOCl2
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (c) CaOCl2

41. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन-सा अवलोकन सत्य है ?

(a) यह सिरका-सी गंध देता है
(b) यह प्याज-सी गंध देता है
(c) यह सड़े अंडे-सी गंध देता है
(d) यह सड़े मांस-सी गंध देता है

Ans: (a) यह सिरका-सी गंध देता है

42. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जलकिस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?अथवाएक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO3 का अनुपात होता है 

(a) 3: 1
(b) 1: 3
(c) 2: 2
(d) 1: 2

Ans: (b) 1: 3

43. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?

(a) संतरा
(b) टमाटर
(c) सिरका
(d) इमली

Ans: (b) टमाटर

44. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है ?

(a) H+
(b) OH
(c) CI
(d) 02-

Ans: (b) OH

45. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता हैइसका pH संभवतः होगा 
अथवाएक विलयन नीले लिटमस को लाल करता हैतो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा ?

(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 6

Ans: (d) 6

Class 10 Physics- Reflection and Refraction of Light Objective Questions | प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन important Question & Answer

46. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है।

(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) कार्बोनिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल

Ans: (b) कार्बोनिक अम्ल

47. ऐसीटिक अम्ल दुर्बल अम्ल है क्योंकि

(a) इसका जलीय विलयन अम्लीय है।
(b) यह पूर्णतः आयनित होता है।
(c) यह आंशिक रूप से आयनित होता है।
(d) इसमें -COOH समूह होता है।

Ans: (c) यह आंशिक रूप से आयनित होता है।

48 . निम्नांकित में कौन प्रबल भस्म है?

(a) NH4OH
(b) NaOH
(c) Mg(OH)2
(d) Cu(OH)2

Ans: (b) NaOH

49. निम्नलिखित किंस लवण में रवाजल नहीं रहता है।

(a) नीला थोथा
(b) बेकिंग सोडा
(c) जिप्सम
(d) धोनेवाला सोडा

Ans: (b) बेकिंग सोडा

50. विरंजक के लिए प्रयुक्त होता है।

(a) नौसादर
(b) खड़िया
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) लाल दवा

Ans: (c) ब्लीचिंग पाउडर

Class 10th Science Ch 2. अम्‍ल, क्षारक एवं लवण | Amal Char Aur Lavan Class 10th Objective Questions

51.जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है।

(a) धोवन सोडा
(b) बेकिंग पाउडर
(c) फिटकरी
(d) विरंजक चूर्ण

Ans: (d) विरंजक चूर्ण

52. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है।

(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4

Ans: (d) 4

53. निम्न में कौन-सा पदार्थ अर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?

(a) NaCl
(b) Na2CO3
(c) NH4Cl
(d) CaOCl2

Ans: (c) NH4Cl

54. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है।

(a) Al2(SO4)3 . 24H2O
(b) Al2(SO4)3 . 5H2O
(c) K2SO4 . Al2(SO4)3. 24H2O
(d) K2SO4 . Al2(SO4)3. 7H2O

Ans: (c) K2SO4 . Al2(SO4)3. 24H2O

55. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?

(a) pH = 1
(b) pH = 5
(c) pH = 8
(d) pH = 10

Ans: (a) pH = 1

56. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है।

(a) अम्ल लवण
(b) क्षारकीय लवण
(c) सामान्य लवण
(d) मिश्रित लवण

Ans: (a) अम्ल लवण

57. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?

(a) SO2
(b) NO2
(c) P2O5
(d) Na2O

Ans: (d) Na2O

58. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?

(a) CaO
(b) SO2
(c) MgO
(d) CuO

Ans: (b) SO2

59. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?

(a) अम्लीय लवण
(b) सामान्य लवण
(c) क्षारकीय लवण
(d) मिश्रित लवण

Ans: (c) क्षारकीय लवण

60. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है?

(a) 2 – 3
(b) 5 – 7
(c) 7.0 – 7.8
(d) 9.0 – 9.5

Ans: (c) 7.0 – 7.8

61. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान

(a) 7 से कम हो जाए
(b) 5.6 से कम हो जाए
(c) 8.6 से अधिक हो जाए
(d) 10 हो जाए

Ans: (b) 5.6 से कम हो जाए

62. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?

(a) ऐंटैसिड
(b) ऐनालजेसिक
(c) ऐंटिबायोटिक
(d) ऐंटिसेप्टिक

Ans: (a) ऐंटैसिड

63. धातु के ऑक्साइड होते हैं।

(a) अम्ल
(b) क्षारक
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षारक

64. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?

(a) CaO
(b) KOH
(c) NaCl
(d) HCl

Ans: (d) HCl

65. सिल्वर क्लोराईट (AgCl) का रंग क्या है?

(a) श्वेत
(b) पीला
(c) हरा
(d) काला
Ans: (a) श्वेत

Class 10 Physics- Reflection and Refraction of Light Objective Questions | प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन important Question & Answer

66. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है ?

(a) pH = 1
(b) pH = 5
(c) pH = 8
(d) pH = 10

Ans: (a) pH = 1

67. निम्नांकित में कौन लवण है?

(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH

Ans: (b) NaCl

68. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है।

(a) H2S2O7
(b) H2SO4
(c) H2S2O3
(d) H2S2O8

Ans: (b) H2SO4

69. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है।

(a) Na2CO3
(b) NaHCO3
(c) Na2CO2
(d) NaCl

Ans: (a) Na2CO3

70. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?

(a) CH4
(b) CO2
(c) CaCl2
(d) NH2

Ans: (c) CaCl2

71. ‘NaOH’ है।

(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षार

73. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है।

(a) सफेद
(b) हरा
(c) लाल
(d) भूरा

Ans: (b) हरा

74. जल का pH होता है।

(a) 0
(b) 7
(c) 3
(d) 10

Ans: (b) 7

75. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?

(a) CaO
(b) KOH
(c) HCl
(d) Na2O

Ans: (c) HCl

76. बेकिंग पाउडर है-

(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्व
(d) मिश्रधातु

Ans: (a) मिश्रण

77. निम्नलिखित में कौन क्षारक है?

(a) ZnO
(b) SO2
(c) CO2
(d) NO2

Ans: (a) ZnO

78. उदासीन विलयन का pH मान होता है।

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 14

Ans: (b) 7

79. जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं।

(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षार

80. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?

(a) Na2CO3

(b) CaCO3

(c) NaHCO3

(d) NaCO3

Ans: (c) NaHCO3

81. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं।

(a) अपमार्जक

(b) साबुन

(c) प्लास्टिक

(d) रबड़

Ans: (b) साबुन

82. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होगा।

(a) अम्लीय

(b) क्षारकीय

(c) उदासीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) अम्लीय

83. अम्ल का मान होता है।

(a) 7 से कम

(b) 7 से अधिक

(c) 7

(d) 14

Ans: (a) 7 से कम

84. एक्वा रेजिया मिश्रण में HCl एवं HNO3 का अनुपात होता है।

(a) 3: 1

(b) 1: 3

(c) 2: 2

(d) 1: 2

Ans: (b) 1: 3

85. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?

(a) 2

(b) 7

(c) 6

(d) 13

Ans: (d) 13

Class 10 Physics- Human Eye and the Colorful World Objective Questions | मानव नेत्र important Question & Answer

86. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?

(a) 1

(b) 4

(c) 5

(d) 10

Ans: (d) 10

87. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है?

(a) चूना-पत्थर
(b) खड़िया
(c) संगमरमर
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Ans: (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

88एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकानिट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता हैतो निम्नलिखित में कौन-सा रंग दिखेगा ?

(a) नीला
(b) हरा
(c) नारंगी
(d) पीला

Ans: (b) हरा

89. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?

(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) Ca

Ans: (a) CaO

90. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है 

(a) 7
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) 7 से अधिक

91. निम्नलिखित में से किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

(a) Ca (HCO3)2
(b) Ca (OH)2
(c) Na (OH)
(d) Na (HCO3)

Ans: (b) Ca (OH)2

92. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है ?

(a) विरंजक चूर्ण
(b) जिप्सम
(c) चूना पत्थर
(d) कच्चा चूना

Ans: (b) जिप्सम

93. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था 

(a) ZnSO4
(b) CuSO4
(c) FeSO4
(d) AI2(SO4)

Ans: (b) CuSO4

94. उदासीन विलयन का pH मान होता है 

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 14

Ans: (b) 7

95. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?

(a) NaOH
(b) NaCl
(c) CaCO3
(d) Na2CO3

Ans: (b) NaCl

96. निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है ?

(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) CH3COOH

Ans: (d) CH3COOH

97. निम्नांकित में कौन प्रबल अम्ल है ?

(a) H2SO4
(b) HCl
(c) HNO3
(d) सभी

Ans: (d) सभी 

98. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है 

(A) NaHCO3
(B) Na2CO3. 10H2O
(C) Ca(OH)2
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) Na2CO3. 10H2O

99. अम्ल का pH मान होता है-

(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) 14

Ans: (a) 7 से कम

Class 10 Physics- Electric Current Objective Questions | विधुत धारा important Question & Answer

100. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?

(a) टमाटर
(b) संतरा
(c) सिरका
(d) इमली

Ans: (c) सिरका

Class 10 Chemistry- Acid ash and salts Objective Questions | अम्ल भस्म और लवण important Question & Answer

101. टूथ पेस्ट कैसा होता है ?

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें सभी

Ans: (b) क्षारीय

102. निम्नलिखित में कौन लवण है ?

(a) HCl
(b) NaOH
(c) K2SO4
(d) NH4OH

Ans: (c) K2SO4

103. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है 

(a) CaSO4 .1/2 H2O
(b) CaSO4. 2H2O
(c) CasO4 . 10H2O
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) CaSO4. 2H2O

104. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है ?

(a) 2-3
(b) 5-7
(c) 7.0-7.8
(d) 9.0-9.5

Ans: (c) 7.0-7.8

105. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?

(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षार

106. निम्नलिखित में किसका pH सबसे अधिक क्षारीय श्रेणी में होगा ?

(a) दूध का
(b) आँसू का
(c) पसीना का
(d) पित्त का

Ans: (d) पित्त का

107. निम्नांकित में कौन भास्मिक ऑक्साइड है ?

(a) CO2
(b) Na2O
(c) SO2
(d) P2O5

Ans: (b) Na2O

अम्ल क्षार और लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

108. निम्नांकित में कौन हाइड्रॉनियम आयन है ?

(a) H3O+
(b) H3O
(c) OH
(d) OH+

Ans: (a) H3O+

109. उदासीन विलयन का pH होता है 

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Ans: (b) 7

110. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है ?

(a) CaO
(b) KOH
(c) HCl
(d) Na2O

Ans: (c) HCl

111. निम्नांकित में कौन भस्म नहीं है ?

(a) KOH
(b) ZnO
(c) Al(OH)3
(d) NaCl

Ans: (d) NaCl

112. शुद्ध जल का pH मान 25°C पर निम्नलिखित में किसके करीब होगा ?

(a) 0
(b) 7
(c) 2
(d) 9

Ans: (b) 7

113. बेकिंग पाउडर है 

(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्व
(d) मिश्रधातु

Ans: (a) मिश्रण

114. निम्नांकित में कौन प्रबल भस्म है ?

(a) NH4OH
(b) NaOH
(c) Mg(OH)2
(d) Cu(OH)2

Ans: (b) NaOH

115. निम्नलिखित में किसकी प्रकृति अम्लीय है ?

(a) मानव रक्त
(b) चूना जल
(c) ऐन्टैसिड
(d) लाइम जूस

Ans: (d) लाइम जूस

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective Questions | विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question & Answer

116. इमली में कौन-सा अम्ल होता है ?

(a) सिट्रिक अम्ल
(b) टार्टरिक अम्ल
(c) ऐसीटिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल

Ans: (b) टार्टरिक अम्ल

117. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है ?

(a) कैल्सियम ऑक्साइड
(b) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) सोडियम ऑक्साइड

Ans: (c) सल्फर डाइऑक्साइड

118. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है 

(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) कार्बोनिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल

Ans: (b) कार्बोनिक अम्ल

119. निम्नलिखित में भास्मिक लवण कौन है ?

(a) Pb(OH)NO3
(b) KCI
(c) NaHSO4
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) Pb(OH)NO3

120. जब किसी विलयन का pH मान घटता है तब विलयन में H+ आयन की सांद्रता

(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) स्थिर होती है
(d) तेजी से बढ़ती है

Ans: (b) बढ़ती है

121. नींबू के खट्टा स्वाद को खत्म करने के लिए निम्नांकित में किसका उपयोग सबसे अधिक उपयुक्त होगा ?

(a) चीनी
(b) एक पदार्थ जिसका pH मान के बराबर हो
(c) एक पदार्थ जिसका pH मान से नीचे हो
(d) एक पदार्थ जिसका pH मान से अधिक हो

Ans: (d) एक पदार्थ जिसका pH मान से अधिक हो

122. उदासीन जल का pH होता है –

(a) 7

(b) 7 से कम

(c) 7 से अधिक

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans: (a) 7

अम्ल , क्षार एवं लवन ऑब्जेक्टिव प्रश्न कक्षा 10

123. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है 

(a) Na2CO3
(b) NaHCO3
(c) Na2CO2
(d) NaCl

Ans: (a) Na2CO3

124. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(a) NaHCO3
(b) NaOH
(c) Na2CO3
(d) KOH

Ans: (a) NaHCO3

125. इनमें से कौन सबसे अधिक  अम्लीय है ?

(a) pH = 1
(b) pH = 5
(c) pH = 8
(d) pH = 10

Ans: (a) pH = 1

126. सिरका जो अचार बनाने में उपयोग में लाया जाता हैनिम्नलिखित में से क्या है ?

(a) 5-10% एसीटिक अम्ल
(b) 100% एसीटिक अम्ल .
(c) 10-20% एसीटिक अम्ल
(d) 50% एसीटिक अम्ल

Ans: (c) 10-20% एसीटिक अम्ल

127. निम्नलिखित में कौन जातीय यौगिक है ?

(a) चूना-पत्थर
(b) खड़िया
(c) संगमरमर
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Ans: (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

128. सोडियम कार्बोनेट के लीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ?

(a) पीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) नील

Ans: (c) हरा

129. नीला थोथा (तूतियाका रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CuSO4.7H2O
(b) CuSO4.5H2O
(c) CuSO4 4H2O
(d) CuSO4.10H2O.

Ans: (b) CuSO4.5H2O

130. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं

(a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया
(b) क्लोर अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) संयोजन अभिक्रिया

Ans: (a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया

131. लिटमस विलयन बैंगनी रंक होता हैजो निम्न किससे निकाला जाता है 

(a) लाइकेन
(b) लाल पत्तागोभी
(c) हल्दी
(d) पेटूनिया फूल

Ans: (a) लाइकेन

132. धातु के ऑक्साइड होते हैं

(a) अम्ल
(b) क्षारक
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षारक

Class 10 Physics Source Of Energy Objective Questions | उर्जा के श्रोत important Question & Answer

133. तनु HCI का pH मान होगा 

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 0

Ans: (d) 0

134. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होगा 

(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं

Ans: (a) अम्लीय

135. निन्मलिखित में कौन अम्ल है 

(a) CaO
(b) KOH
(c) NaCl
(d) HCl

Answer : (d) HCl

Bihar board class 10th science objective question answer

136. जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं 

(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) कोई नहीं

Ans: (b) क्षार

137. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं 

(a) अपमार्जक
(b) साबुन
(c) प्लास्टिक
(d) रबड़

Ans: (b) साबुन

138. निम्नलिखित में कौन क्षारक है ?

(a) ZnO
(b) SO2
(c) CO2
(d) NO2

Ans: (a) ZnO

139. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या ‘ होगा ?

(a) NaCl
(b) HCI
(c) LiCl
(d) KCI

Ans: (b) HCI

140. बेकिंग पाउडर है

(a) मिश्रण

(b) यौगिक

(c) तत्व

(d) मिश्रधातु

Ans: (a) मिश्रण

अम्ल क्षार एवं लवण MCQ PDF, Class 10 chemistry Chapter 2 objective questions in Hindi, अम्ल क्षार एवं लवण नोट्स PDF, अम्ल भस्म तथा लवण के लघु उत्तरीय प्रश्न, अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्न उत्तर 2025, अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्नोत्तरी pdf class 10, अम्ल, क्षारक एवं लवण, Acid-base and salt

अम्ल, क्षारक एवं लवण दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – class 10th science VVI Subjective Question 

class 10th science vvi objective Question 2021,Class 10th Electricity Vvi Objective Question, कक्षा 10 विज्ञान अम्ल, क्षारक एवं लवण महत्वपूर्ण प्रश्न Hindi, v.v.i Subjective Question Answer electricity class 10, electricity class 10 ncert solution, Class 10th Electricity इलेक्ट्रिसिटी क्लास 10th, Electric Current Class 10th 

1. अम्ल का जलीय विलयन क्यों विधुत का चालन करता है ?

उत्तर- शुष्क अम्ल (HCI) विद्युत का चालन नहीं करता है। शुष्क अवस्था में HCI, Hआयन विमुक्त नहीं करता है। ज्योंहि अम्ल में जल की कुछ मात्रा मिला दी जाती है तो यह H+आयन विमुक्त करने लगता है। अम्ली में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर विद्युत धारा आसानी से बहने लगता है। H+ आयन के चलते जल से विद्यत धारा बहती है। जल विद्युत का चालन करने लगता है।

2. अम्लीय और भस्मीय मूलक क्या है ? उदाहरण के साथ समझावें। 

उत्तर- लवण दो आयनों से मिलकर बनते हैं। उनमें से एक धनायन और दूसरा ऋणायन है। धनायन भस्म से प्राप्त होता है जबकि ऋणायन अम्ल से प्राप्त होता है। भस्म से प्राप्त आयन को भस्मीय मूलक और अम्ल से प्राप्त आयन को अम्लीय मूलक कहते हैं। जैसे सोडियम क्लोराइड के बनने में Na+ (भस्मीय मूलक) और Cl (अम्लीय मूलक) आपस में संयोग कर NaCl लवण बनाता है।

3. अम्ल किसे कहते हैं ? 

उत्तर- अम्ल वह पदार्थ है जिसका स्वाद खट्टा होता है जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, जलीय विलयन में (H+) आयन मुक्त करता है तथा धातु पर इसकी अभिक्रिया से हाइड्रोजन गैस मुक्त होते हैं।

जैसे—HCl, HNO3, H2SO4 आदि।

4. क्षारक क्या है ? 

उत्तर- क्षारक वह पदार्थ है जिसका स्वाद कड़वा होता है । यह लाल लिटमस पत्र को नीला बनाता है। इसका जलीय विलयन (OH) आयन मुक्त करता है तथा अम्ल से अभिक्रिया कर लवण बनाता है।

जैसे—NaOH, Cu0, Cao तथा Ca(OH)2 आदि।

5. लवण किसे कहते हैं ? 

उत्तर- वे पदार्थ लवण कहलाते हैं जो लिटमस पत्रों के प्रति उदासीन होते हैं। धातु और अम्ल के बीच अभिक्रिया के फलस्वरूप लवण बनते हैं।

Zn + 2HCl → ZnCl2 + H2

2K + H2SO4 → K2SO4 + H2

6. सूचक कितने प्रकार के होते हैं ? 

उत्तर- सूचक मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं : प्राकृतिक सूचक एवं संश्लेषित सूचक।

प्राकृतिक सूचक के अंतर्गत लिटमस पत्र तथा हल्दी है। संश्लेषित सूचक मेथिल औरेंज और फिनॉल्फथेलिन है। एक गंधीय सूचक भी होता है जिसके गंध अम्ल या क्षारक के सम्पर्क में आने पर बदल जाते हैं, जैसे- लौंग का तेल, वैनिला आदि।

7. धोने का सोडा एवं बेकिंग सोडा के एक-एक प्रमुख उपयोग लिखे l

उत्तर- धोने के सोडा का उपयोग – कपड़ा धोने में

बेकिंग सोडा के उपयोग –यह कपड़ा, कागज और चमड़ा उद्योगों के लिए एक महत्त्वपूर्ण रसायन है।

8. धातु के साथ किसी अम्ल की अभिक्रिया से एक गैस निकलती है। यह कौन-सी गैस है? इसकी जाँच कैसे करेंगे ?

उत्तर- धातु पर अम्ल की क्रिया से हाइड्रोजन गैस निकलते हैं।

Zn + H2SO4 →     ZnSO4 + H2

गैस जार के मुँह पर एक जलती संठी लाने पर गैस पप की आवाज के साथ जल उठती है। अत: यह हाइड्रोजन गैस है।

9. काले रंग के कॉपर का एक यौगिक तनु HCl में घुल जाता है और घोल का रंग नीला हरा हो जाता है। काले और हरे पदार्थ का नाम लिखें।

उत्तर-  CuO + 2HCl → CuCl2 + H2O

काला रंग का पदार्थ CuO है और नीला हरा यौगिक CuCl2 है।

10. साधारण नमक हमारे लिए कैसे उपयोगी है ?

उत्तर- साधारण नमक हमारे दैनिक उपयोग के कई पदार्थों का निर्माण करता है। सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH), बेकिंग सोडा (NaHCO3), वाशिंग सोडा (Na2CO3), विरंजक चूर्ण (CaOCl2) आदि पदार्थों का निर्माण करता है। यह एक महत्त्वपूर्ण कच्चा सामग्री है।

11. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के कुछ उपयोगों को लिखिए। 

उत्तर- सोडियम हाइड्रॉक्साइड के निम्नांकित उपयोग है :

(i) धातुओं से ग्रीज हटाने में प्रयुक्त होता है,

(ii) साबुन बनाने में इसका उपयोग किया जाता है,

(iii) अपमार्जक के निर्माण में,

(iv) कागज बनाने में तथा

(v) कृत्रिम फाइबर बनाने में उपयोगी है।

12. निम्नांकित विलयनों के pH क्या हैं ? 

जठर रस, नींबू का रस, रक्त, मिल्क ऑफ मैग्नीशिया और सोडियम हाइड्रॉक्साइड।

उत्तर- जठर रस का pH = 1.2

नींबू रस का pH = 2.2

रक्त का pH = 7.4

मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH = 10

सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन का pH = 14

13. ताजे दूध के pH का मान 6 होता है। दही बन जाने पर इसके मान में क्या परिवर्तन होगा। अपना उत्तर समझाइए।

उत्तर- दूध से दही बनने पर pH मान घट जाता है अर्थात् दही में अम्लीय गुण अधिक हो जाता है। दही बनने पर H+ आयन का सांद्रण बढ़ जाता है जिससे दही स्वाद में खट्टा लगता है।

14. सार्वभौम सूचक क्या है ?

उत्तर- यह सूचक अनेक सूचकों का मिश्रण होता है। सार्वभौम सूचक किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन की विभिन्न सांद्रता को विभिन्न रंगों में प्रदर्शित करते हैं।

15. H+ आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 

उत्तर- सांद्र विलयन में Hआयन की सांद्रता अधिक और तनु विलयन में H+ आयन की सांद्रता कम होती है। जैसे सामान्य HCL में  H+आयन की सांद्रता अधिक और तनुकृत HCl में  H+ आयन की सांद्रता कम होती है।

16. ब्लीचींग पाउडर बनाने की विधि एवं उपयोगिता लिखें। 

उत्तर- शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से विरंजक चूर्ण बनता है।

Ca(OH)2 + Cl2→  CaoCl2 + H2O

इसके उपयोग :

(i) लांड्री में साफ कपड़ों के विरंजन के लिए।

(ii) पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए रोगाणुनाशक के रूप में।

17. केक या पावरोटी बनाने में बेकिंग पाउडर का उपयोग क्यों किया जाता है ?

उत्तर- बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा और टार्टरिक अम्ल का मिश्रण होता है। जब इसे जल में मिलाया जाता है तो कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होता है।

NaHCO3 + H+ →  CO2+ अम्ल का सोडियम लवण

इस अभिक्रिया से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड के कारण पावरोटी या केक फूल  जाता है तथा इससे यह मुलायम और स्पंजी हो जाता है।

18. कॉपर सल्फेट के शुष्क क्रिस्टल को गर्म करने पर उसपर होने वाले प्रभावों को लिखें।

उत्तर- एक शुष्क परखनली में कॉपर सल्फेट के कुछ क्रिस्टल लेकर स्पिरीट लैम्प पर गर्म कीजिए। गर्म करने पर इसका नीला रंग समाप्त हो जाता है और यह श्वेत हो जाता है। परखनली की दीवार पर जल की बूंदें दिखाई पड़ती हैं। क्रिस्टल में 5 अणु जल होते हैं। जल के हटने पर क्रिस्टल रंगहीन (श्वेत) हो जाता है। अगर इस श्वेत पदार्थ पर पुनः जल की बूंदें डाली जाएँ तो इसका रंग पुनः नीला हो जाता है। कॉपर सल्फेट क्रिस्टल में जल के अणु वर्तमान रहते हैं। अतः इसका रंग नीला होता है।

19. किसी व्यक्ति को अपच की स्थिति क्यों उत्पन्न होता है ? इसके उपचार के लिए किस रसायन की आवश्यकता है ?

उत्तर- अपच की स्थिति तब उत्पन्न हो जाती है जब उदर अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है। इसके कारण उदर में दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। इस दर्द से मुक्त होने के लिए एन्टैसिड जैसे क्षारकों का उपयोग किया जाता है। यह एन्टैसिड अम्ल की आधिक्य मात्रा को उदासीन करता है। इसके लिए मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (मिल्क ऑफ मैग्नीशिया) जैसे दुर्बल क्षारक का उपयोग किया जता है।

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.