Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Sourav Joshi की कामयाबी का राज़! YouTube से बने करोड़पति और ख़रीदी लग्ज़री कार

Sourav Joshi Net Worth: भारत के जाने माने यूट्यूबर सौरभ जोशी के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग ₹20 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति के मालिक है जो कि इन्हें अपने यूट्यूब चैनल, ब्रांड इंडोर्समेंट, विज्ञापन, इंस्टाग्राम आदि के ज़रिए प्राप्त होते हैं और आज ये एक लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर देखें तो इनके फ़ैन फॉलोइंग काफ़ी अधिक है और इनके लग्ज़री कार कलेक्शन से पता चलता है कि ये कार के काफ़ी शौक़ीन है।

Sourav Joshi

इसी में Sourav Joshi Vlogs भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला Vlog यूट्यूब चैनल हैं जिसे भारत में सबसे ज्यादा देखा जाते हैं, इस Vlog YouTube चैनल के निर्माता सौरव जोशी आज के समय में सिर्फ यूट्यूब की मदद से करोड़ो के मालिक भी बन चुके हैं। ऐसे में बहुत सार लोग हैं जो Sourav Joshi Car Collection के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि सौरव अपनी कई विडियोज में अलग अलग गाड़ियों में नजर आते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sourav Joshi Car Collection के बारे में बताएंगे कि सौरव जोशी के पास कौन कौन सी गाडियां हैं।

Sourav Joshi कौन हैं?

Sourav Joshi भारत में लोकप्रिय YouTube Vlogger और Influencer हैं जो Sourav Joshi Vlogs यूट्यूब चैनल के कारण लोकप्रिय हैं। इनका जन्म भारत के उत्तराखंड राज्य में 8 सितंबर 2000 को हुआ था, इनके शिक्षा के बारे में बताया गया है तो इन्होंने Punjab group of colleges से सौरव ने Fine arts में Bachelor’s degree हासिल की हैं।इस समय सौरव जोशी केवल 24 साल के हैं पर इतनी सी ही उम्र में इन्होंने YouTube के जरिए दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली हैं।

family

YouTube पर सौरव जोशी ने अपना Art Channel बनाकर अपना YouTube कैरियर शुरू किया था, जिसके बाद जब भारत में लॉकडोन लगा था उस समय इन्होंने अपना एक अलग चैनल बना लिया ‘Sourav Joshi Vlogs’ के नाम से जहा पर इन्होंने अपने परिवार के साथ अपनी रोजाना जिंदगी की वीडियो अपलोड करनी शुरू कर दी और आज इनके यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर है।

Read More- Vicky Kaushal की कमाई देखकर चौंक जाएंगे, 41 करोड़ से ज़्यादा की है सम्पत्ति

यही से सौरव जोशी की पूरी जिंदगी बदल गई और आज के समय में Sourav Joshi Vlogs यूट्यूब चैनल भारत में देखे जाने वाला सबसे बड़ा Vlog चैनल बन चुका हैं। आज के समय में Sourav Joshi Vlogs चैनल पर 24 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और सिर्फ YouTube से आज सौरव करोड़ो के मालिक भी बन चुके हैं।

Sourav Joshi Car Collection

सौरव जोशी को कई लग्जरी गाडियां को शोक हैं और यही कारण हैं कि यूट्यूब से कमाए हुए पैसों से इन्होंने कई गाड़ियां अपने नाम खरीदी हैं। अगर Sourav Joshi Car Collection की बात करें तो इनके पास Toyota Fortuner Legender, Mahindra Thar, Toyota Innova Crysta, Maruti Baleno, Porsche 718 Boxter, Yellow Supercar, Mercedes और Lamborghini इनकी गाड़ियों की कलेक्शन में शामिल हैं।

Sourav Joshi Cars

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Sourav Joshi Car Collection के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Sourav Joshi Car Collection के बारे में जानकारी मिल सके।

Sourav Joshi Net Worth

सौरव जोशी Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 20 करोड़ रुपए से ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने यूट्यूब चैनल, ब्रांड इंडोर्समेंट, ब्रांड डील, विज्ञापन राजस्व, पार्टनरशिप, मर्चेंटडाइज बिक्री आदि के ज़रिए इन्हें मोटी कमाई होती है और आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं इनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंट पर नज़र डालें तो इनके 6 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है जो कि इनकी लाइफ़ स्टाइल को काफ़ी पसंद करते हैं और इनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल से इंस्पायर्ड भी होते हैं।

Sourav Joshi YouTube Income

हम आपको यह भी बता दें कि Sourav Joshi के पास इतनी लग्जरी गाडियां इसलिए हैं क्योंकि YouTube की मदद से यह हर साल करोड़ो रुपए कमाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार Sourav Joshi हर साल 6 से 7 करोड़ रुपए सिर्फ YouTube की मदद से कमाते हैं और आज इनके पास लग्ज़री कारों की सीरीज़ आलीशान घर आदि शामिल हैं।

Sourav Joshi Monthly Income

सौरव जोशी Monthly Income लगभग ₹1-2 Crore है। जिसमे उनका पैसा कमाने का मुख्य जरिया दो तीन ही बताया जाता है लेकिन इन्होंने आज तक कहीं भी इसके बारे में खुलकर नहीं बताया है। इनके आय का मुख्य स्रोत में Youtube Ads, Brand Collabration, Music Video आदि शामिल हैं और इसके द्वारा आय कमा कर ये आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

यह भी देखें:-

Share To Friends

Related Posts

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal की कमाई देखकर चौंक जाएंगे, 41 करोड़ से ज़्यादा की है सम्पत्ति

How to make money with Ai Quora’s Chatbot Aggregator 2024

How to make money with AI: Quora’s Chatbot Aggregator 2025 Top Tips and Tools

Free Meta Description Generator Tool for SEO

Free Meta Description Generator Tool for SEO

Leave a Comment