Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Bihar NMMS Scholarship 2023-24 Check importnat links | मिलेंगे प्रति वर्ष ₹12,000

Bihar NMMS Scholarship 2023-24 Apply Online– राष्ट्रीय आय सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष ₹12,000 मिलेंगे | Bihar NMMS Scholarship 2021 Apply Online कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक Student को मिलेगा हर साल 12000 का स्कॉलरशिप आज ही आवेदन करें

Bihar NMMS Scholarship 2023-24 | राष्ट्रीय आय सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष ₹12,000 

Bihar NMMS Scholarship 2023 Application Form : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (Bihar NMMS Scholarship 2023) की शुरुआत की गई है। इस योजना (Bihar NMMS Scholarship 2023) के तहत राज्य के राजकीय/ राजकीयकृत/ भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय/ राज्य सरकार/ मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालय/ मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नाम अंकित एवं विधिवत रूप से अध्ययन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 9वी से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है। Bihar NMMS Scholarship 2023 Apply Online को लेकर पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Updates : 
Bihar NMMS Scholarship 2023-24 राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के लिए अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत कक्षा 9वी से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।

Bihar NMMS Scholarship 2023 | National Means Cum Merit Scholarship Scheme

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार
(Ministry of Education Gov of India)
Bihar NMMS Scholarship 2023 -24 
www.OfficerRank.com

Name of the ArticleBihar NMMS Scholarship 2023 Apply Online
Departmentsशिक्षा मंत्रालय भारत सरकार (Education Department Of India)
CategoryScholarship
Eligibility8th Pass Students
Session2023-24
Scholarship AmountRs.12000 Per Year (9th to 12th)
Application Apply ModeOnline
Selection ProcessWritten Test Conducted by SCERT, Patna
Official Websitehttps://scert.bihar.gov.in/

बिहार NMMS स्कॉलरशिप 2023 कैसे प्राप्त होती हैं ?

Bihar NMMS Scholarship 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसका चयन SCERT पटना के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा की जाएगी। इसमें दो तरह के एग्जाम होंगे जो कि एक पटना में और एक दिल्ली में होगा। इसके बाद जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में qualify कर जाते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी को Bihar NMMS Scholarship 2023-24 का लाभ मिलेगा। तो आइए अब हम आगे जानते हैं कि Bihar NMMS Scholarship 2023 के लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए होते हैं, साथ ही इसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाए ताकि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके और भी सभी जानकारी हमें पोस्ट में जानेंगे।

Bihar NMMS Scholarship 2023-24

Important Date

EventDate
Institute Registration Start Date12 October to 29 October 2022
Admit Card1st Week of December 2022
Exam Date18 December 2022
Provisional Answer KeyUpdate Soon
Objection for Answer KeyUpdate Soon

बिहार NMMS स्कॉलरशिप 2023 (योग्यता)

  • Bihar NMMS Scholarship 2023 Online Apply करने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना जरूरी है।
  • विद्यार्थी शैक्षिक सत्र 2019 – 20 में पढ़ते हुए 55% के साथ आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में आठवीं कक्षा में नामांकन होकर विधिवत अध्ययन कर रहे हो, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
  • Bihar NMMS Scholarship 2023-24 के लिए वे सभी विद्यालय शामिल है जो सरकार द्वारा संचालित की जाती है। जैसे – कोई भी राजकीयकृत विद्यालय , (जवाहर नवोदय विद्यालय , सैनिक स्कूल , केंद्रीय विद्यालय एवं केंद्र राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों मदरसा, संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त छात्र-छात्राओं को 5% छूट दी जाएगी।
  • साथ ही कोविड-19 माहवारी के समय जो भी छात्र छात्राओं जिनका सत्र 2022-23 में कक्षा सातवीं से आठवीं में प्रमोट किए गए हैं वह भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो भी विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करेंगे उनके माता-पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Bihar NMMS Scholarship

Bihar NMMS Scholarship 2023 Required Documents

  • सातवीं कक्षा की मार्कशीट ( सरकारी स्कूल ) कंपलसरी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • आधार कार्ड

Note:- इस योजना के छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए छात्रों को राज्य स्तर पर चयन परीक्षा देनी होती है और उस परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसके हर साल नवीकरण करवाना होता है परीक्षा पास होने के बाद कक्षा 9वी में छात्रवृत्ति का फॉर्म भरा जाता है और छात्रवृत्ति की राशि एकमुस्त जमा की जाती है

Bihar NMMS Scholarship Exam Pattern & Syllabus

बिहार NMMS स्कॉलरशिप परीक्षा SCERT, बिहार द्वारा एक सत्र में आयोजित की जाती है और इसे दो भागों में विभाजित किया गया है:

  1. भाग I: सामान्य मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT)
    • इस भाग में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं.
    • MAT के लिए पाठ्यक्रम में तर्क और समालोचनात्मक सोच, समानता, वर्गीकरण, संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न अनुभव, छिपा हुआ आकृति, आदि जैसी मौखिक और गैर-मौखिक मेटाकॉग्निटिव क्षमताएं शामिल होती हैं.
  2. भाग II: शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)
    • इस भाग में भी 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं.
    • प्रश्न तीन खंडों में विभाजित होते हैं: 35 विज्ञान, 35 सामाजिक विज्ञान, और 20 गणित.
    • SAT के लिए पाठ्यक्रम में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और गणित के विषय शामिल होते हैं. NMMS SAT परीक्षा के लिए प्रश्न सेट में NMMS पाठ्यक्रम कक्षा 8 और 7 के विषयों को शामिल किया जाएगा

NMMS की तैयारी करने के लिए परीक्षा पैटर्न को बेहतर तरीके से समझना उम्मीदवार को परीक्षा में बेहतर score करने की रणनीति होती हैआप नीचे दी गई तालिका को देखकर आसान भाषा में समझ सकते हैं

परीक्षा की अवधि
विषयपरीक्षा की अवधि
मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT )सामान्य हेतु

नेत्रहीन विद्यार्थियो के लिए

शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT )सामान्य हेतु

नेत्रहीन विद्यार्थियो के लिए

टाईम – टेबल ( नेत्रहीन विद्यार्थियो हेतु )
मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT )
  • प्रथम पाली
  • 10.30 से लेकर 12 बजे तक
  • 30 मिनट अतिरिक्त ( नेत्रहीन व लिखने में असमर्थ विद्यार्थियो हेतु )
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT )
  • द्धितीय पाली
  • 1 बजे से लेकर 2.30 बजे तक
  • 30 मिनट अतिरिक्त ( नेत्रहीन व लिखने में असमर्थ विद्यार्थियो हेतु )

Bihar NMMS Scholarship Exam Syllabus & Pattern

  • राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद NMMS पाठ्यक्रम और NMMS परीक्षा पैटर्न निर्धारित करती है। NMMS टेस्ट स्ट्रक्चर के अनुसार MAT (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) और MAR ( स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट) नामक 2 पेपर होते हैं।
  • जिसमें दोनों पेपर में 90 MCQ होते हैं। जिसके लिए 90 मिनट दिए जाते हैं।
  • MAT और SAT दोनों टेस्ट पेटर्न का हिसा है। MAT अंग्रेजी और हिंदी दक्षता के साथ उम्मीदवार के तर्क और महत्वपूर्ण सोच क्षमता की जांच की करते है l इसके विपरीत SAT में प्रश्न विज्ञान , सामाजिक अध्ययन और गणित पर आधारित होते हैं।
  • परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है जो की OMR Sheet में होती है।

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को NMMS पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. चूंकि परीक्षा का स्तर कक्षाओं 7 और 8 के लिए है, इसलिए छात्र इसकी तैयारी के लिए अपने कक्षा के पाठ्यक्रम का संदर्भ ले सकते हैं.

How to Apply Online for Bihar NMMS Scholarship 2023 ?

  • Bihar NMMS Scholarship 2023 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://scert.bihar.gov.in/ 
  • अब दिए गए NTSE/NMMS Web Page link for registration – Click Here for Official website के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करने का ऑप्शन आ जाएगा l वहां रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके l अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें दिए गए Username और Password से login करके मांगे गए सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स को ध्यानपूर्वक अपलोड करें।
  • उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • इसे जरिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

Important Links

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Page को ज्वाइन करें

Facebook से जुड़ेFollow
Regular अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़ेंJoin Now
Twitter से जुड़ेFollow
Official वेबसाइटOfficerRank.com
निवेदन:- सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की Sarkari Result, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, और सरकारी योजना इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो। इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में OfficerRank.com टाइप करे

Sharing is caring!

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.