Bihar Voter List 2024 Pdf Download खुद से करें मात्र 2 मिनट मे! Bihar Voter List pdf हो गया जारी , ऐसे करें – Full Process
Bihar Voter List 2024 Pdf Download : राज्य निर्वाचन आयोग’ बिहार ( State Election Commission, Bihar) की तरफ से राज्य अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सभी नई मतदाताओं का नई और पुरानी Voter List pdf को बिहार मतदाता सेवा पोर्टल ( BIHAR VOTERS SERVICE PORTAL) के माध्यम से प्रकाशित कर दिया गया है । अगर आप बिहार ग्राम पंचायत की अंतर्गत New Voter List मे अपना नाम जुड़वाए हैं तो आप Bihar Voter List 2024 Pdf Download कर सकते हैं ।
इस Bihar Voter List पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को District Wise, Panchayat Wise, Village Wise (Bihar Voter List 2024 Download) डाउनलोड करने या देखने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताएं इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । नीचे इसकी विस्तारित प्रक्रिया बताई गई है ।
Bihar Voter List 2024 Pdf Download – Overview
Name the Commission | State Election Commission, Bihar |
Name of the Article | Bihar Voter List 2024 Pdf Download |
Bihar Voter List 2024 | Released |
Checking Mode | Online |
Required Process Document | Registered Mobile No, EPIC no |
Official Website | Click Here |
खुद से चेक करें मात्र 2 मिनट मे Bihar Voter List 2024 मे अपना नाम और Download करें Bihar Voter List pdf
बिहार मतदाता सेवा पोर्टल ( BIHAR VOTERS SERVICE PORTAL) के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लाखों करोड़ों लोगों का New Voter List और पुरानी Voter List Pdf जारी किया जाता है । इस Voter List Pdf को आप खुद से ही डाउनलोड कर सकते हैं अथवा देख सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आप सभी को >BIHAR VOTERS SERVICE PORTAL को Google अथवा किसी भी ब्राउज़र में खोल लेना है । या आपको ECI ( Election Commission of India) की वेबसाइट पर भी Voter List Name चेक करने का लिंक मिल जाएगा यहां आप खुद से लॉगिन कर चेक कर सकते हैं ।
लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को इतना परेशानी में ना डालते हुए सीधे आपको Bihar Voter List 2024 Download Link प्रदान कर रहे हैं जिसे आप नीचे (Important Link) section से प्राप्त कर सकते हैं ।
अपने गांव का वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें यहां देखें पूरी प्रक्रिया ( How to Download Bihar Voter List pdf Our Village)
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें या कैसे देखें तो यह प्रक्रिया पूरी विस्तार से आपको हम बताने जा रहे हैं इस पोस्ट में ना केवल हम आप सभी को बताएंगे अपने गांव की Voter List kaise Download करें बल्कि इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को आपके गांव की Village- Voter List pdf Download Kaise karen इसकी पूरे विस्तारित प्रक्रिया बताने जा रहे हैं .
ताकि आप सभी अपने गांव की New Bihar Voter List 2024 Pdf Download कर आसानी से मतदाता सूची देख सकते हैं । Voter List Check करने की पूरी प्रक्रिया हम आप सभी को Stetp to Step बताने जा रहे हैं । ताकि आप भी Bihar New Voter List 2024 Pdf को डाउनलोड कर इसके लिए आप इस पोस्ट में नीचे बताए गए पूरी प्रक्रिया को ध्यान से देखें ।
EPIC Number से Bihar Voter Id Status kaise Check करे
दोस्तों बिहार में लाखों करोड़ों ऐसे परिवार है जिनके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है, या जिनकी उम्र वोट डालने योग अभी नहीं थे लेकिन वे Bihar New Voter List मे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए थे । तो उन तमाम मतदाताओं के पास EPIC Number होता है जिसका मतलब Election Photo Identify Card Number इसे हिंदी में चुनाव फोटो पहचान पत्र नंबर कहा जाता है ।
EPIC से ऐसे चेक करे Bihar Voter Id List Online
दोस्तों क्या आप सभी को पता है EPIC की मदद से आप Bihar Voter Id Card खुद से डाउनलोड कर सकते है? अगर नहीं पता है! और जानना चाहते हैं Bihar Voter Id Card kaise Download Karen? EPIC की मदद से तो नीचे बताया जा रे पूरी प्रक्रिया को ध्यान से देखें –
पहले चरण ( Step)
Voter Service Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए Home Page पर दाएं और बाएं ( Form vs Service ) का विकल्प दिखाई दे रहा होगा ! लेकिन अब आपको Right Side मे Service के नीचे दिए गए सभी विकल्प को देखना है जिसमें आपको E-EPIC Download,, का विकल्प दिखाई दे रहा होगा इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है ।
दूसरा चरण ( 2nd Step to Download EPIC Bihar Voter Id
EPIC Bihar Voter Id डाउनलोड करने के लिए आपके पास Registered Mobile No/ Email Id / EPIC No तीन में से कोई एक विकल्प का उपयोग कर आप EPIC Bihar Voter Id Download कर सकते हैं।
1 Step to Login ( पहले उपयोगकर्ता खोलें)
EPIC Bihar Voter Id Download करने के लिए सबसे पहले मतदाताओं को अपना Registered Mobile No/ Email Id / EPIC No को Login विकल्प में डालना होगा इसके बाद अगर आपके पास पासवर्ड मौजूद है तो पासवर्ड ( अथवा फॉरगेट भी कर सकते हैं) डालेंगे और Captcha Code दर्ज कर Request OTP पर क्लिक करें ।
अब आपके अनुसार अगर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को EPIC Bihar Voter Id के साथ लिंक किए हैं तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से आपको ओटीपी भेजी जाएगी जिसका उपयोग कर आप अपना EPIC Bihar Voter Id Download को सफलता पूर्वक पूरा कर सकते हैं और अपना कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar Voter List 2024 Pdf Download Kaise Karen या Bihar Voter List 2024 मे अपना नाम कैसे देखें ?
अगर आप बिहार मतदाता Panchayat Voter List या अपने गांव की New Voter List Pdf के साथ- साथ Bihar Voter List 2024 Pdf Download करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक देखें ।
- Bihar New Voter List 2024 Pdf Download करने के लिए सबसे पहले आप सभी को बिहार वोटर सर्विस पोर्टल Electoral Roll पर जाना होगा ( Bihar Voters SERVICE Portal का सीधे लिंक नीचे दिया गया है )
- Electoral Roll पर अब आपको अपने राज्यों का चयन करना होगा इसके बाद जिला का चयन करें , विधानसभा क्षेत्र का चयन करें, अपनी भाषा हिंदी को सेलेक्ट करें और Captcha Code दर्ज करें तत्पश्चात आपके सामने Bihar Panchayat New और Old Voter List pdf खुलकर आ जाएगा जिसे आप चेक कर या डाउनलोड कर सकते हैं ।
- Voter List pdf डाउनलोड करने के पश्चात आप अपने पंचायत और गांव में नामांकित वोटर लिस्ट देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने और देखने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताएं हैं इसका उपयोग कर आप आसानी से किसी भी जिला व पंचायत के वोटर आईडी कार्ड और लिस्ट को देख सकते हैं अगर आप सभी को यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के पास भी शेयर करें ताकि वह भी अपना वोटर लिस्ट खुद से चेक कर सके।