Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

E Kalyan Bihar Scholarship 2024: बिहार सरकार द्वारा बिहार में पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्र एवं छात्राओं को आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से उसकी हौसला को बुलंद करने के लिए छात्रवृति (Scholarship) दी जाती है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के सौजन्य बिहार के गरीब और गरीबी रेखा से नीचे सभी लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। और अपना पढ़ाई जारी कर खुद और अपने परिवार के सपने को पूरा कर सकते हैं | इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा E Kalyan Scholarship पोर्टल लागू किया गया है।

आपको बता दें, कि इस योजना का लाभ वैसे छात्रों को दिया जाता है,जो बिहार के मूल निवासी हैं। और वह 10th/ 12th या ग्रेजुएशन में  फ़र्स्ट डिवीजन (प्रथम स्थान) के साथ उत्तीर्ण किया हो |

E Kalyan Bihar Scholarship 2024: मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास विद्यार्थिओं को सरकार दे रही छात्रवृति

योजना का नामई कल्याण बिहार छात्रवृत्ती योजना 2022
किसने शुरू कियाबिहार सरकार
कब शुरू हुआ2019
शुरू करने वालाअनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लाभार्थीबिहार के छात्र छात्रा
लाभार्थी के प्रकार10th/ 12th या स्नातक में फ़र्स्ट डिवीजन से पास होना चाहिए
लाभार्थी का वर्गSC/ST/OBC छात्र
आवेदन का तरीकाऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइटekalyan.bih.nic.in

इस आर्टिकल के माध्यम से E Kalyan Scholarship 2024 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे- ई कल्याण छात्रवृति योजना क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, इससे क्या लाभ है, कौन सी कक्षा को कितनी छात्रवृति मिलेगी, पात्रता क्या होनी चाहिए, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे होगी आदि नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है, इससे सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। तो हम आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर स्कॉलरशिप 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 2 जनवरी 2024 से कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है।

E Kalyan Scholarship क्या है ?

बिहार ई कल्याण पोर्टल बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक वेब आधारित पोर्टल है। E Kalyan Bihar Portal के माध्यम से राज्य सरकार Backward Community Welfare Department के अंतर्गत ST / SC और पिछड़ी जाति की श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। बिहार सरकार की ज्यादातर छात्रवृत्ति योजनाएं National Scholarship Portal पर उपलब्ध है।

E Kalyan Bihar Scholarship 2022-23

जब कि बिहार ई कल्याण पोर्टल पर सरकार की दो प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कि Department of Education Govt. Bihar द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। यह योजनाएं हैं “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 10+2 लड़किओं के लिए ” और “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक के लड़कियों के लिए” राज्य सरकार की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनकी शिक्षा में सहयोग देना है।

यह भी पढ़े : कृषि यंत्र सब्सिडी योजना: सरकार की पहल, किसानों के हित में

E Kalyan Scholarship का उद्देश्य क्या है ?

बिहार के वैसे छात्र- छात्रा जो पढ़ने में अव्वल है, अपने पढ़ाई पूरी कर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं। किन्तु गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ना पड़ जाता है, और अपने देखे हुए सपने से हाथ धो देना पड़ता है। वैसे छात्रों को राज्य सरकार Backward Community Welfare Department के अंतर्गत ST / SC और पिछड़ी जाति की श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। ताकि उनका पढ़ाई में कोई रुकाबट ना हो और अपने सपने को पूरा कर सके | इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को समाज के विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है।

बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप से मिलने वाली लाभ

सरकार द्वारा ई कल्याण छात्रवृति योजना (E Kalyan Bihar Scholarship 2024) से मिनले वाली फायदें पूरे विस्तार से नीचे बताई गयी है। जैसे

  • सरकार द्वारा यह योजना से बिहार के सभी छात्रों को Scholarship प्रदान की जायेगी। जो छात्रों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक  होगा।
  • इस योजना की मदद से छात्र 10वीं के बाद किसी भी पढाई के लिए Scholarship प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना की मदद से छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए काफी मदद मिल सकती है।
  • इस योजना की मदद से छात्रों को Scholarship की मदद से पैसो की कम चिंता करनी होगी। और उनका सारा ध्यान पढाई में लगा रहेगा। जिससे वह अपने सपनो को आसानी से साकार कर सकेंगे।
  • इस योजना की मदद से सभी छात्र पढाई कर और आगे बढ़कर अपने राज्य को तरक्की की दिशा की ओर ले जायेंगे।
  • इस योजना का लाभ से राज्य में पढ़ें लिखे लोगों को तादाद बढ़ जाएगी और ना पढ़ें लिखे लोगों की संख्या काम हो जाएगी।
  • अगर राज्य के सभी छात्र पढाई को सही तरीके से करे, तो इससे राज्य में बेरोज़गारो की गिनती काफी हद तक काम हो जायेगी।

यह भी पढ़े : सिलाई में करियर बनाने का सुनहरा मौका: फ्री सिलाई मशीन योजना, ऐसे करे आवेदन

ई- कल्याण स्कॉलरशिप से कौन सी कक्षा को कितनी छात्रवृति मिलेगी

बिहार सरकार द्वारा ई कल्याण छात्रवृति योजना (E Kalyan Bihar Scholarship 2024) के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार मैट्रिक पास छात्रों को 10,000/- इंटर पास किए हुए छात्रों को 25,000/- एवं स्नातक पास किए हुए छात्रों को 50,000/- की प्रोत्साहन राशि देती है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत किसी भी जाति वर्ग के लोग जो आर्थिक स्थिति की मार झेल रहे हैं, अपने बच्चे को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • मैट्रिक पास छात्रों को : 10,000/-
  • इंटर पास किए हुए छात्रों को : 25,000/-
  • स्नातक पास किए हुए छात्रों को : 50,000/-

E Kalyan Scholarship 2024 पात्रता/ योग्यता 

बिहार ई-कल्याण छात्रवृत्ति 2024 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:

  1. राज्य निवासी: आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. समुदाय: उम्मीदवार को SC/ST/OBC समुदाय से होना चाहिए।
  3. परिवार की वार्षिक आय: परिवार का सालाना आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. यह छात्रवृति केवल मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक में पढ़ाई करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए मिलती है।
  5. शैक्षणिक योग्यता:
    • 10th/12th/Graduation में प्रथम स्थान (First Division) से पास होना चाहिए
    • 10th Grade/BSEB परीक्षा में 75% या 7.5 CGPA से अधिक होना चाहिए

कृपया ध्यान दें: हर स्कॉलरशिप के पात्रता मानदंड होते हैं, जिन्हें पूरा करने के पश्चात्‌ ही, स्कॉलरशिप मिलेगा

E Kalyan Scholarship 2024 आवश्यक दस्तावेज 

बिहार ई-कल्याण छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • बैंक पासबुक
  • 10वीं की Marksheet/ 12वीं की Marksheet/स्नातक की Marksheet
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल Id

कृपया ध्यान दें, सभी दस्तावेजों की सही जानकारी और सही स्थिति का सत्यापन करना महत्वपूर्ण है

E Kalyan Scholarship 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार ई-कल्याण छात्रवृत्ति 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • इसके ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको सभी छात्रवृति योजनाओं का लिस्ट दिखाई देगी
  • आप जिसके लिए योग्यता रखते हैं,  उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए New Student Registration पर क्लिक करें।
  • फिर दिया गया आवेदन की प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उसे टिक करके Continue बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • जिसमें आपको अपना Registration No., Student Name, Gender, DOB, Marksheet, Category, Division को दर्ज करना होगा।
  • फिर Bank Details में अपना बैंक खाता का IFSC Code, Bank Name, Account Number को सही-सही दर्ज करना होगा।
  • अंत में दिया गया कैप्चा कोड को फ़िल करके Proceed Submit Registration बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका Bihar E Kalyan Scholarship Portal पर Registration हो जाएगा।

Important Links

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे facebook page को अभी जॉइन करें👉👉 Follow
  • Telegram Group – Click Here

सारांश

आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो। या फिर आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम जल्द हीं आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी।

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी E Kalyan Scholarship 2024 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे लाइक करें और अपने दोस्तों, फैमिली और ग्रुप में शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके।

धन्यवाद !!!

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.