IERT Entrance Exam Syllabus in Hindi
IERT Entrance Exam Syllabus: IERT प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में गणित, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान विषय शामिल हैं।
IERT Entrance Exam Pattern
आईईआरटी संस्थान में प्रवेश परीक्षा के पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है।
- 3 साल कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा द्वारा, 2 साल मेनेजमेंट कोर्स तथा 1/2 साल पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा होता है।
- प्रवेश परीक्षा में 75 प्रश्न आते हैं,300 अंकों का प्रश्न पत्र होता है।
- पेपर की अवधि 3 घण्टे की होती है।
- साक्षात्कार के कोर्स में 100 अंक साक्षात्कार के होते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं तथा गलत उत्तर पर 1 अंक निगेटिव हो जाता है।
ये भी पढ़ें :
इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिप्लोमा [ Engineering/Technology Diploma ]
• गणित [ Mathematics ]
1. अंकगणित (Arithmetic)
2. बीजगणित (Algebra)
3. सांख्यिकी (Statistics)
4. त्रिकोणमिति (Trigonometry)
5. ज्यामितीय (Geometry)
6. क्षेत्रमिति (Mensuration)।
7. निर्देशांक ज्यामिति (Cordinate Geometry)
• भौतिक विज्ञान [ Physics ]
1. मापन (Measurements)
2. गतिकी (kinematics)
3. यांत्रिकी (Mechanics)
4. कार्य ऊर्जा तथा शक्ति (Work Power and Energy)
5. हाइड्रो स्टेटिक्स (Hydro Statics)
6. कम्पन (Vibration)
7.द्रव्य की ऊर्जा तथा गतिज प्रमेय (Heat Kinetic Theory of matter)
8. प्रकाश (Light)
9. स्थिर वैद्युतकी (Electrostatic)
10. वैद्युत धारा (Electricity)
• रसायन विज्ञान [ Chemistry ]
1. सामान्य एवं भौतिक रसायन विज्ञान ( General and Physical Chemistry )
2. अकार्बनिक रसायन विज्ञान ( Inorganic Chemistry )
3. कार्बनिक रसायन विज्ञान ( Organic chemistry )
4. आंकिक प्रश्न ( Numerical )
मेनेजमेंट डिप्लोमा [Management Diploma]
• अंग्रेजी तथा हिन्दी ( English and Hindi )
• समझ बूझ प्रश्न ( Comprehension )
• सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
• सामान्य अंकगणित ( Simple Arithmetic )
• बीजगणित ( Algebra )
• सामान्य जागरूकता भूगोल के बारे में ( General Awareness About Geography )
• अर्थशास्त्र ( Economics )
• इतिहास ( History )
• वाणिज्य ( Commerce )
कम्प्यूटर में पोस्ट डिप्लोमा (Post Diploma in Computer Application)
• सामान्य अंग्रेजी ( General English )
• सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
• आंकिक क्षमता ( Numerical Ability )
• रीजनिंग ( Reasoning )
• सामान्य जागरूकता ( General Awareness )
• भौतिक विज्ञान तथा गणित ( Physics and Maths )
FAQ :-
Q.1 IERT की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. IERT की फुल फॉर्म Institute of Engineering and Rural Technology.
Q.2 IERT सरकारी संस्थान है या प्राइवेट है?
Ans. IERT सरकारी संस्थान है।
Q.3 IERT Allahabad की स्थापना कब हुई?
Ans. IERT Allahabad की स्थापना 1955 ईस्वी में हुई।
Q.4 IERT की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. आईईआरटी की अधिकारिक वेबसाइट www.iert.ac.in है।