Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Vacancy Details, Important Dates

Intelligence Bureau Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 660 पदों पर जारी किया गया है। Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म नीचे उपलब्ध करवा दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए आवेदन 30 मार्च से 28 मई 2024 तक कर सकते हैं। IB Recruitment 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

Intelligence Bureau Recruitment 2024

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationIntelligence Bureau
Post NameVarious Posts
Advt No.1077
Vacancies660
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationAll India
CategoryIntelligence Bureau Vacancy 2024
Mode of ApplyOffline
Last Date Form28 May 2024
Official Websitewww.mha.gov.in

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Notification

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 660 पदों पर जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन अराजपत्रित रैंक (ग्रुप बी एवं ग्रुप सी) के पदों पर जारी किया गया है। इसमें 12 विभिन्न श्रेणी के पदों को प्रतिनियुक्ति आधार (डेपुटेशन बेसिस) पर भरा जाएगा। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन 30 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन 28 मई 2024 तक कर सकते हैं। अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Vacancy Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 660 पदों के लिए जारी किया गया है। आईबी/ बीओआई (गृह मंत्रालय) में निम्नलिखित अराजपत्रित रैंक (ग्रुप बी एवं ग्रुप सी) के 12 पद प्रतिनियुक्ति आधार पर भरे जाने हैं।

Name of Post & Pay LevelVacancy
ACIO-I/Exe (Lvl 8)80
ACIO-II/Exe (Lvl 7)136
JIO-I/Exe (Lvl 5)120
JIO-II/Exe (Lvl 4)170
SA/Exe (Lvl 3)100
JIO-II/Tech (Lvl 7)8
ACIO-II/Civil works (Lvl 7)3
JIO-I/MT (Lvl 5)22
Halwai-cum-Cook (Lvl 3)10
Caretaker (Lvl 5)5
PA (Lvl 7)5
Printing-Press-Operator (Lvl 2)1
Total Posts660 Posts

Important Dates

EventDate
Intelligence Bureau Vacancy 2024 Start Form Date30 March 2024
Intelligence Bureau Recruitment 2024 Last Date28 May 2024
Intelligence Bureau Vacancy 2024 Merit ListUpdated Soon

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Application Fee

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Age Limit

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखा गया है। पात्र एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Vacancy 2024 Educational Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 10वीं पास से लेकर स्नातक तक रखी गई है। यह भर्ती डेपुटेशन यानी प्रतिनियुक्ति आधार पर की जा रही है। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Required Documents

Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply Intelligence Bureau Recruitment 2024

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें। Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बता रहे हैं। Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। अभ्यर्थी Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार भर सकते हैं।

  • सबसे पहले Intelligence Bureau Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।

Important Links

Start Intelligence Bureau Recruitment 202430 March 2024
Last Date Offline Application form28 May 2024
Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Check All Latest Sarkari JobsOfficerRank.Com

Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन 30 मार्च से 28 मई 2024 तक कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म ऊपर दिया गया है।

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.