Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale- जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन 2024 New Process Download Pdf

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar :क्या आपके पास बिहार में दादा-परदादा कि कोई जमीन है तो, अगर आपके पास उस जमीन का केवाला नहीं है, तो मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है की, कुछ समय के बाद बिहार दस्तावेज सरकार किसी भी पुरानी जमीन को केवाला यानी पुरानी जमीन का केवाला पीडीएफ के रूप में डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक आप बिहार भूमि के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन  चेक कर सकते हैं।

आप अपने जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी देखने को मिलती है, लेकिन आप पैसा वाला के वाला को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। इस लेख में हमने आपके साथ  जो जानकारी बताया है, उसकी मदद से आप जमीन का  केवाला आसानी से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं | जमीन का केवाला कैसे निकाले बिहार  इसकी पूरी जानकारी केवल ऑनलाइन डाउनलोड करने या निकालने के लिए पूरी जानकारी बताया गया है, जिसे आप  अंत तक पढ़कर सारी जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार के किसी भी जिले की जमीन का पुराने से पुराना केवाला मिनटों मे निकालने, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बिहार में किसी भी जमीन का केवाला ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको कोई शुल्क देना नहीं पड़ता था। लेकिन अब अगर आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे किसी दादा -परदादा के समय या किसी अन्य जमीन का केवाला डाउनलोड करना चाहते हैं तो, बिहार सरकार को प्रत्येक  केवाला कॉपी डाउनलोड के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा। जमीन का केवाला कैसे निकाले बिहार से संबंधित सारी जानकारी  के साथ केवाला डाउनलोड करने के लिए बिहार सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर ₹600 का भुगतान करना होगा।

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Overview

Name Of Article Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar 
Type of ArticleProperty Information
Documents NameLand Registry Copy
Portal NameBhumi Jankari 
Name of the Department Registration Department BIHAR
Registry Copy Download Charge  ₹600
Registry Copy Download ModeOnline
Registry Copy Download YearFrom 2005 to Till Date
Official WebsiteClick Here

बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया नया पोर्टल, जाने पीडीएफ मे  केवाला डाउनलोड करने की जाने पूरी प्रक्रिया ?

 मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से बिहार के किसी भी देश का ओरिजिनल पैसे वाला केवाला वीडियो फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल में हमने ओरिजिनल पैसा वाला PDF के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए सारी जानकारी को विस्तार से बताई है, जिसे आप पढ़  सकते हैं और सारी जानकारी को प्राप्त आसानी से कर सकते हैं। Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar  की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है, आप इस आर्टिकल को  अंत तक अवश्य पढ़ें।

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale- जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन 2024 New Process Download Pdf

 आप सभी को बता दें कि जमीन का केवाला मूल रूप से आप की जमीन का एक प्रमाण पत्र होता है, जो यह साबित करता  है कि या जमीन पूरी तरह से या आपके कवाला पर दिया गया जमीन का सारी विवरण, वह जमीन आपकी ही है। हम  आप के लिए Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar  की सारी जानकारी  विस्तार रूप के बताने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले आपको या जान लेना होगा कि बिहार सरकार ने केवाला डाउनलोड करने के लिए  ₹600 ऑनलाइन पेमेंट क्यों रखा गया है।

Bihar Bhumi Jankari Online

 केवाला डाउनलोड करने के लिए ₹600  भुगतान शुल्क, यदि आप इस पर कोई  राय या कॉमेंट करना चाहते हैं, तो  आप इस लेख  पर नीचे कमेंट में साझा आसानी से कर सकते हैं,और अपनी राय जरूर रखें।

 जमीन का केवाला कैसे निकाले ऑनलाइन 

 अगर आप बिहार के किसी भी जमीन को पुराने से पुराने सिर्फ पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं। यदि हां, तो नीचे बताया गया  चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन जरूर करें। बिहार जमीन का केवाला घर बैठे  आसानी से कैसे निकाले बिहार जमीन का केवाला  निम्न प्रकार से डाउनलोड करें-

बिहार में जमीन का केवाला डाउनलोड करे: जाने बिहार जमीन केवाला निकालने की प्रक्रिया

चरण- 1 उपयोगकर्ता पंजीकरण

नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर  आप बिहार की किसी भी जमीन का केवाला ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, यानी कि अगर आप अपने दादा – परदादा के समय का  जमीन का केवाला ओरिजिनल पैसा वाला डाउनलोड करना चाहते हैं ,तो नीचे दी गई पूरी जानकारी जरूर पढ़ना होगा, इसमें यूजर रजिस्ट्रेशन से लेकर केवाला डाउनलोड करने की सारी जानकारी विस्तार रूप से बताई गई है | ऐसे ही निकालो जमीन-

  • जरीन का केवाला कैसे निकाले बिहार का मतलब जमीन का केवाला डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार के निबंधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर  जाना होगा, जो कि निम्न प्रकार का होगा-
  •  निबंधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब ऑनलाइन प्रमाणित प्रतिलिपि विकल पर क्लिक करना होगा
  •  अब अपना वाला डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आप अपना यूजर आईडी और आप अपना पासवर्ड बनाएं
  •   पोर्टल पर यूजर आईडी और  पासवर्ड नहीं बनाया जाता है इसलिए आपको सबको पहले आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड बनाएं
  •  यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं इसके लिए स्टेप- 2 को जरूर पढ़ना होगा

 चरण- 2  यूज़र आईडीऔर पासवर्ड रजिस्टर्ड करें 

 नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आप केवाला को डाउनलोड करने के लिए आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड  आसानी से बना सकते हैं, यूजर आईडी पासवर्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से होगा-

  • यूजर आईडी पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले यूज़र सिंगअप के  विकल्प पर क्लिक करना होगा, जो कि इस प्रकार से होगा-
  •  अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी को दर्ज करना होगा और अपना  यूजर आईडी पासवर्ड बनाएं, जो कि इस प्रकार से होगा –
  • यूज़र आईडी पासवर्ड बनाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें
  •  यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगइन कैसे करें, इसके लिए चरण 3 में बताई गई  प्रक्रिया का पालन जरूर करें- 

चरण-3 उपयोगकर्ता लॉगिन करें

 नीचे दी गई सारी जानकारी को पढ़कर आप अपने  डिवाइस को डाउनलोड करने के लिए यूजर लॉगइन कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार से होगा-

  • Official Website पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा।
  •  पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए लॉगइन वाले ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा 
  • अब अपना यूजर नेम और आप अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगइन वाले ऑप्शन पर प्लीज कर देना होगा, जो कि इस प्रकार का होगा –
  •  ऊपर चरण में उल्लेखित प्रक्रिया को जरूर पढ़ना होगा और पढ़ने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगइन कर देना होगा।
  •  चरण 4 के अनुसार बताई गई सारी जानकारी को पढ़कर, आप बहुत ही आसानी तरीका से पुराने से पुराने जमीन के पैसे वाले केवाला को पीडीएफ के रूप में बहुत ही सरल और आसान तरीकों से डाउनलोड कर पाएंगे।

 चरण- 4 ऑनलाइन मूल  पुराने पीडीएफ केवाला डाउनलोड करें

केवाला डाउनलोड करने की सारी प्रक्रिया विस्तार रूप से नीचे बताई गई है सारी जानकारी को पढ़कर आप बहुत ही सरल और आसान तरीकों से इनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार से होगा-

  • अगर आप बिहार में किसी भी जमीन का असली पैसे  वाला केवाला दादा- परदादा के समय या इस समय का पीडीएफ के रूप में  डाउनलोड करना चाहते हैं,  तो आपको सबसे पहले Official Website पोर्टल पर लॉगिन करें।
  •  लॉगइन करने के बाद डॉक्यूमेंट सर्च विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, जो कि इस प्रकार का होगा-
  •  अब  अपनी जमीन से संबंधित कुछ जानकारी, जितना आप जानते हैं, दर्ज करें जैसे- पंजीकरण कार्यालय, संपत्ति अस्थान,  सर्कल, मौजा आदि का चयन करें जो कि इस प्रकार का होगा-
  •  यदि कुछ भूमि की जानकारी नहीं है  तो उस विकल्प को खाली छोड़ सकते हैं।
  •   पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद इस विकल्प पर क्लिक करना होगा
  •  इसके बाद आपको सर्च नंबर खुलकर आ जाएगा
  •  इसके बाद गिबरान देखने  के लिए यहां क्लिक करें  पर क्लिक करें
  •  इसके बाद जमीन से संबंधित कुछ विवरण खुलकर आ जाएगा, जो कि इस प्रकार का होगा-
  •  उसके बाद आप क्यों डिटेल्स विकल्प पर क्लिक करें
  •  जैसे ही आप विवरण देखने पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और लैपटॉप कंप्यूटर स्क्रीन पर भूमि से संबंधित सारी जानकारी विस्तार रूप से दिखाई  देगी, जो कि इस प्रकार का होगा-
  •  इसके बाद आप मेक पेमेंट का विकल्प पर क्लिक करें
  •  जैसा ही आप मेक पेमेंट के विकल्प क्लिक करेंगे, अब आपको  ₹600 का भुगतान ऑनलाइन  माध्यम से करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार दिखाई देगी-
  •  इसके बाद FINISH  के विकल्प क्लिक कर देना होगा
  •  अब आप पैसे वाला केवाला को  ऑनलाइन  पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर ₹600 का भुगतान करें
  •  सफल भुगतान के बाद पोर्टल पर  पुनः लॉगिन करें
  •  लॉगइन करने के बाद आप ओरिजिनल के वाला डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डाउनलोड कॉपी विकल्प पर क्लिक करें, जो कि इस प्रकार से होगा-
  •  जैसा ही आप डाउनलोड कॉपी  विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपकी पीडीएफ डाउनलोड हो  जाएगी, जो कि इस प्रकार का होगा-

 ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़कर आपको पैसा वाला केवाला को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया मिल गई होगी, मुझे यकीन नहीं है, आप इस आर्टिकल को अपने दो दोस्तों को अवश्य शेयर करेंगे।

Important Link

Direct Kewala Link
Check All the Latest Sarkari JobsClick Here
Official WebsiteClick Here

इस लेख में, हमने Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar के बारे में सभी प्रक्रिया को विस्तार रूप से बताया है। इस आर्टिकल को पटकर आप सबसे पहले बड़े दादा परदादा के समय की जमीन की रजिस्ट्री/ केवाला पीडीएफ में निकाल सकते हैं। जमीन का केवाला कैसे  निकालें बिहार इसके लिए अब को बिहार सरकार के Official Website, निबंधन विभाग पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के बाद इसकी सारी जानकारी को इस लेख के ऊपर पूरे विस्तार रूप से बताया गया है।

दोस्तों मुझे आशा है कि आप सभी  ने इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ा होगा अगर मेरा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा  जिसके लिए आप इस आर्टिकल को लाइक करें और नीचे दी गई बॉक्स में कमेंट करें और शेयर अवश्य करें।

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.