Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Online Aadhar Card Status कैसे check करें?


जब आप Aadhar card के लिए apply करते हो यानि कि अगर आप अपने biometric detail देते हो तो आपको एक रशीद दी जाती है जिसमे एक enrolment number होता है, और इसी enrolment number के जरिए आप online अपने aadhar card status के बारे में check कर सकते हो। अपने आधार कार्ड के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए, ये आसान तरीका अपनाएं:

UIDaI की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार कार्ड स्टेटस चेक (Online Aadhar Card Status Check) करने के लिए कोई फीस/ शुल्क नहीं लगती है।

  • स्टेप 1: यूआईडीएआई(UIDAI) के आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/पर जाएँ
  • स्टेप 2 : अब, आपको अपने आधार के स्टेटस को जानने के लिए अपनी EID (एनरोलमेंट आईडी) की ज़रूरत पड़ेगी
  • स्टेप 3: अपनी EID दर्ज करें
  • स्टेप 4: वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ दर्ज करें
  • स्टेप 5: ‘Check Status’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 6: आप ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं
  • स्टेप 7: अगर आप मोबाइल पर अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप ‘Get Aadhaar on Mobile’ विकल्प पर क्लिक करें।

एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका

भले ही आप अपना enrolment number भूल गए हों या अपनी रसीद खो दी हो, आप अपना enrolment number पुनः प्राप्त कर सकते हैं और enrolment number के माध्यम से अपने आधार कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते हैं। enrolment number के बिना आधार कार्ड की स्थिति की जांच करने का तरीका यहां दिया गया है:

  • स्टेप 1: अपना एनरोलमेंट नंबर दोबारा पाने के लिए सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएँ
  • स्टेप 2: अपनी जानकारी दोबारा पाने  के लिए EID or UID (Aadhaar) विकल्प को चुनें
  • स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
  • स्टेप 4: खाली दी गई जगह में OTP डालें और Verify OTP’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: एक बार वेरीफाई होने के बाद, एनरोलमेंट नंबर/ आधार नंबर आवेदक की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है
  • स्टेप 6: इस एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके, आवेदक आधार का स्टेटस चेक कर सकता है।

URN से आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें

जब कोई आवेदक सफलतापूर्वक ऑनलाइन पता अपडेट प्रक्रिया पूरी कर लेता है, तो उन्हें एक 14 अंकों का नंबर प्राप्त होता है जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के रूप में भी जाना जाता है। यह नंबर आवेदक को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजा जाता है, जिसका उपयोग उनके पते की अपडेट स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

Online Aadhaar Card Status चेक (Aadhaar Card Status Check) करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:

  • स्टेप 1: UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: अपना आधार नंबर और URN नंबर डालें
  • स्टेप 3: वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ दर्ज करें
  • स्टेप 4: अब ‘Check Status’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: अब आपको अपने आधार अपडेट का स्टेटस प्राप्त होगा।

नाम से Online Aadhaar Card Status चेक करें

जब आप आधार के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको एक्नॉलेजमेंट दस्तावेज़ मिलता है जिसमें नामांकन होता है। आधार कार्ड बना है या नहीं, इसके स्टेटस को ट्रैक करके इस एनरोलमेंट का उपयोग किया जा सकता है। जब आप अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए अप्लाई करते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने पर आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलता है। आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस ट्रैक (Track Aadhaar Card Status) के लिए URN का इस्तेमाल किया जा सकता है।

SMS से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका

अपने मोबाइल पर Online Aadhar Card Status देखने के लिए आवेदक को ये स्टेप्स लेने चाहिए :

  • SMS में यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर लिखकर 51969 पर भेजें
  • अगर आपका आधार तैयार हो गया है, तो आवेदक को एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार नंबर दिया होता है
  • अगर नहीं, तो आवेदक को एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार का मौजूदा स्टेटस दिया होता है।

मोबाइल नंबर ऑनलाइन वेरीफाई करने का तरीका

आधार कार्ड की स्थिति जांचने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदक द्वारा दिए गए मोबाइल फोन नंबर को पहले सत्यापित करना होगा। आइए उन विभिन्न तरीकों पर एक नज़र डालें जिनके माध्यम से आवेदक के मोबाइल नंबर को आसानी से वेरिफाई किया जा सकता है:

  • स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
  • स्टेप 2: उसके बाद, कुछ जानकारी जैसे- 12 डिज़िट का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करें
  • स्टेप 3: एक सिक्योरिटी कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उस कोड को दर्ज करें और ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: फिर एक वेरिफिकेशन कोड तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। स्क्रीन पर प्राप्त वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें
  • स्टेप 5:  अंत में, वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्क्रीन के निचले भाग में दिखाई देने वाले ‘Verify’ विकल्प पर क्लिक करें।
संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न. मैंने अपनी आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप खो दी है? क्या मुझे फिर से एनरोल करना चाहिए?
उत्तर: आपको आधार के लिए फिर से एनरोल करने की ज़रूरत नहीं है। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर / एनरोलमेंट नंबर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न. मुझे अपना आधार कार्ड कितने दिनों में मिलेगा?
उत्तर: आपका आधार कार्ड बनाया जाएगा और एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर आपके पते पर भेजा जाएगा। आप इसको ट्रैक करने के लिए आधार का स्टेटस लगातार चेक कर सकते हैं।

प्रश्न. मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
उत्तर: आप आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए बिना अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।

प्रश्न. एनरोलमेंट के बाद मैं आधार कार्ड का स्टेटस कैसे ट्रैक कर सकता हूँ?
उत्तर: आप यूआईडीएआई(UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर या आधार के टोल-फ्री नंबर 1947 पर  कॉल करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

प्रश्न. मैं अपने आधार बॉयोमीट्रिक्स का लॉक/ अनलॉक स्टेटस कैसे देख सकता हूँ?
उत्तर: आप अपने आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस UIDAI की वेबसाइट पर आधार और ओटीपी (OTP) का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग इन करके चेक कर सकते हैं। या फिर, आप एमआधार ऐप (mAadhaar app) से अपने खाते/अकाउंट में लॉग- इन करके आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस चेक कर  सकते हैं।


इस आर्टिकल में हमने आपको Online Aadhar Card Status कैसे check करें? इसके बारे में जानकारी दी है आप हमारे बताए तरीके से बहुत ही आसानी से अपने Aadhar Card Status  check कर पायेगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.