Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Class 10 Physics Magnetic Effect of Electric Current Objective Questions | विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question & Answer

Class 10 Science Physics Magnetic Effect of Electric Current Important MCQs Questions | विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

Here we are providing Class 10 Science Important MCQs Chapter – 13 विधुत धारा का चुंबकीय प्रभाव because it is very important for Class 10 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in the board. Class 10 Science Important MCQs Chapter – 13 विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव is extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 10 Science Important MCQs Chapter – 13 विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव 100+questions so that students practice more and more.

कक्षा-10 विज्ञान विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव | Class 10 Objective PDF Download | SCIENCE Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav Objective Question | Physics Magnetic Effect of Electric Current

Class 10th Physics Objective Questions विधुत – धारा के चुम्बकीय प्रभाव - A R CARRIER POINT

1. 220 V तथा 1 kW अंकित हीटर के लिए कैसा फ्यूज अधिक उचित होगा ?

(a) 3V

(b) 5V

(c) 10V

(d) 15 V

Ans (d) 15 V

2. विद्युत चुम्बक बनाये जाते हैं

(a) इस्पात के

(b) चाँदी के

(c) नर्म लोहे के

(d) पीतल के

Ans (c) नर्म लोहे के

3. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं

(a) जनित्र

(b) गैल्वेनोमीटर

(c) ऐमीटर

(d) मोटर

Ans (a) जनित्र

4. विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए उपयोग किए जाने वाली युक्ति है

(a) जेनरेटर (विद्युत जनित्र)

(b) आमीटर

(c) वोल्टमीटर

(d) गैल्वेनोमीटर

Ans (a) जेनरेटर (विद्युत जनित्र) 

5. विद्युत जनित्र का सिद्धान्त आधारित है

(a) प्रेरित विद्युत पर

(b) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(c) प्रेरित चुम्बकत्व पर

(d) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

Ans (d) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

6. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(a) ऊष्मीय

(b) चुम्बकीय

(c) रासायनिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) ऊष्मीय

7. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?

(a) इस्पात

(b) पीतल

(c) नरम लोहा

(d) कोई नहीं

Ans (c) नरम लोहा

8. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?

(a) फैराडे ने

(b) मैक्सवेल ने

(c) एम्पियर ने

(d) फ्लेमिंग ने

Ans (a) फैराडे ने

Class 10 Physics- Reflection and Refraction of Light Objective Questions | प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन important Question &  Answer

9. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 552 है, 220 V के स्रोत से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा –

(a) 4 एम्पियर

(b) 40 एम्पियर

(c) 2.5 एम्पियर

(d) 25 एम्पियर

Ans (a) 4 एम्पियर

10. सामान्यतया विद्युतमय तार प्रयोग करना चाहिए

(a) काले रंग का

(b) हरे रंग का

(c) लाल रंग का

(d) किसी भी रंग का

Ans (c) लाल रंग का 

11. स्थायी चुंबक बनाए जाते हैं

(a) ताँबे के

(b) नर्म लोहे के

(c) इस्पात के

(d) पीतल के

Ans (c) इस्पात के

12. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान –

(a) बहुत कम हो जाता है

(b) परिवर्तित नहीं होता।

(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

(d) निरंतर परिवर्तित होता है

Ans (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question & Answer

13. डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है?

(a) प्रत्यावर्ती धारा

(b) दिष्ट धारा

(c) दिष्ट धारा और (B) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) दिष्ट धारा और (B) दोनों 

14. बिजली घंटी’ विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है?

(a) उष्मीय प्रभाव

(b) रासायनिक प्रभाव

(c) चुम्बकीय प्रभाव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) चुम्बकीय प्रभाव

15. 1 किलोवाट घंटा निम्नलिखित में किसके बराबर होता है?

(a) 0.36 × 100 जूल

(b) 1.6 x 10-19 जूल

(c) 3.6 x 10° जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) 3.6 x 10° जूल

16. किसी ac जनित्र तथा de जनित्र में एक मूलभूत अंतर है

(a) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि do मोटर में स्थायी चुंबक होता है

(b) de जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।

(c) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।

(d) ac जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि do जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है

Ans (d) ac जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि do जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है

17. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?

(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत होती हैं

(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।

(c) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है

(d) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है

Ans (c) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है

18. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना

(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है

(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।

(c) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है

(d) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है

Ans (d) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है

19. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस कर्जा में परिणत करता है?

(a) ध्वनि ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b) विद्युत ऊर्जा

20. घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके कारण होती है?

(a) फ्यूज तार

(b) शॉर्ट सर्किट

(c) उच्च धारा प्रवाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b) शॉर्ट सर्किट

21. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र:

(a) शून्य होता है।

(b) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।

(c) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।

(d) सभी बिंदुओं पर समान होता है।

Ans (d) सभी बिंदुओं पर समान होता है।

22. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है?

(इस प्रश्न मे एक से अधिक सही उत्तर हो सकते हैं।)

(a) द्रव्यमान

(b) चाल

(c) वेग

(d) संवेग

Ans (d) संवेग

23. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

(a) दक्षिण की ओर

(b) पूर्व की ओर

(c) अधोमुखी

(d) उपरिमुखी

Ans (d) उपरिमुखी

24. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है :

(a) उष्मीय

(b) चुम्बकीय

(c) रासायनिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a) उष्मीय

25. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?

(a) दिष्ट

(b) प्रत्यावर्ती

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a) दिष्ट

SCIENCE Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav Objective Question and Answer

26. विद्युत चुम्बकीय प्रेरक की खोज किसने की थी?

(a) फैराडे ने

(b) मैक्सवेल ने

(c) एम्पीयर ने

(d) फ्लेमिंग ने

Ans (a) फैराडे ने

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective Questions | विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question & Answer

27. विद्युत जनित्र का. सिद्धांत आधारित :

(a) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(b) प्रेरित विद्युत पर

(c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

(d) प्रेरित चुम्बकत्व पर

Ans (c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

28. ताम्बे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चंबकीय क्षेत्र में पूर्णा गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है?

(a) दो

(b) एक

(c) आधे

(d) चौथाई

Ans (c) आधे

29. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?

(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं।

(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।

(c) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है।

(d)  चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।

Ans (d)  चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।

30. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना :

(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।

(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।

(c)  कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।

Ans (c)  कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

31. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं :

(a)  जनित्र

(b) गैल्वेनोमीटर

(c) ऐमीटर

(d) मोटर

Ans (a)  जनित्र

32. किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि :

(a) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुंबक होता है।

(b) dc जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।

(c) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।

(d) ac जनित्र में सपी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

Ans (d) ac जनित्र में सपी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

33. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान :-

(a) बहुत कम हो जाता है।

(b) परिवर्तित नहीं होता।

(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

(d) निरंतर परिवर्तित होता है।

Ans (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

34. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(a) दिष्ट धारा

(b) प्रत्यावर्ती धारा

(c) दोनों धाराएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) दोनों धाराएँ

35. विद्युत बल्ब के भीतर :-

(a) निर्वात रहता है।

(b) वायु भरी रहती है।

(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है।

(d) हाइड्रोजन भरी रहती है।

Ans (c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है।

36. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन ऊष्मा होती है:

(a) धारा के समानुपाती

(b) धारा के वर्ग के समानुपाती

(c) धारा के व्युत्क्रमानुपाती

(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question & Answer

Ans (b) धारा के वर्ग के समानुपाती

37. विद्युत चुम्बक :

(a) इस्पात के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है।

(b) मात्र अचालक कुंडली है।-

(c) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है।

(d) मात्र चालक कुंडली है।

Ans (c) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है।

38. विद्युत-धारा उत्पन्न करती है:

(a) चुम्बकीय क्षेत्र

(b) विद्युत क्षेत्र

(c) धारा क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a) चुम्बकीय क्षेत्र

39. पृथ्वी का विभव होता है:

(a) ऋणात्मक

(b) धनात्मक

(c) शून्य

(d) अनंत

Ans (c) शून्य

40. आवेश का मात्रक है :

(a) कूलॉम

(b) वाट

(c) एम्पियर

(d) वोल्ट

Ans (a) कूलॉम

41. विद्युत वाहक बल का मात्रक है:

(a) एम्पियर

(b) कूलॉम

(c) वोल्ट

(d) वाट

Ans (c) वोल्ट

42. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक है:

(a) न्यूटन प्रति मीटर

(b) न्यूटन प्रति एम्पियर

(c) न्यूटन

(d) की न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

Ans (d) की न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

43. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत-धारा :

(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है…

(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है।

(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है।

(d) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है।

Ans (c) चालक पर बल उत्पन्न होता है।

44. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है :

(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

(b) ओम के नियम से

(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से

(d) इनमें से किसी नियम से नहीं

Ans (a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

45. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :  

(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

(b) प्रेरित विद्युत पर

(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

46. विद्युत मोटरको चलाया जा सकता हैं ?

(a) प्रत्यावर्ती धारा पर

(b) दिष्ट धारा पर

(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर

47. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :

(a)  विद्युत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर

(b) चुंबक और विद्युत-धारा के प्रभाव पर

(c) आर्मेचर के घूर्णन पर

(d) इनमें से किसी पर नहीं

Ans (a)  विद्युत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर

48. डायनेमा के द्वारा बदला जाता है:

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(c) गतिज ऊर्जा को विद्युत कर्जा में

(d) स्थितिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

Ans (a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

49. जब किसी चालक कुंडली की ओर या उससे दूर एक छड़ चुम्बक को लाया जाता है, तो कुंडली में धारा उत्पन्न होती है। यह किस घटना का उदाहरण है।

(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का

(b) धारा पर चुंबकीय प्रभाव का

(c) लारेत्ज बल का

(d) चुंबक पर धारा के प्रभाव का

Ans (a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का

50. विद्युत-धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती हैं ?

(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से

(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

(c) ओम के नियम से

(d) ओस्टैंड के नियम से

Ans (b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

SCIENCE Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav Objective Question with Answer

51. प्रेरित धारा को दिशा प्राप्त होती है:

(a) वाम-हस्त नियम से

(b) दक्षिण-हस्त नियम से

(c) लेंज के नियम से

(d) ओम के नियम से

Ans (b) दक्षिण-हस्त नियम से

Class 10th Science Chapter 13 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव

52. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण उत्पन्न करने के लिए :

(a) किसी वस्तु को आवेशित करना पड़ता है।

(b) किसी कुण्डली और चुम्बक में परस्पर सापेक्ष गति धारा उत्पन्न करना पड़ता है।

(c) विद्युत-मोटर की कुण्डली को घुमाना पड़ता है।

(d) किसी धारावाही परिनालिका द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करना पड़ता है।

Ans (b) किसी कुण्डली और चुम्बक में परस्पर सापेक्ष गति धारा उत्पन्न करना पड़ता है।

53. किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का :

(a) समानुपाती होता है।

(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(c) दोनों होते हैं।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a) समानुपाती होता है।

54. वैज्ञानिक आंद्रे मैरी एम्पियर किस देश से सम्बंधित है ?

(a) इंग्लैण्ड

(b) फ्रांस

(c) निदरलैंड

(d) भारत

Ans (b) फ्रांस

55. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं को दिशा क्या होती है ?

(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव

(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

Ans (a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

56. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है:

(a) लाल

(b) हरा

(c) काला

(d) पीला

Ans (c) काला

57. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

(a) विद्युत जनित्र

(b) विद्युत मोटर

(c) गैल्वेनोमीटर

(d) वोल्टमीटर

Ans (b) विद्युत मोटर

58. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?

(a) तापीय ऊर्जा

(b) नाभिकीय ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा

Ans (d) स्थितिज ऊर्जा

59. किसी विद्युत धारावाही धातु के तार से एक चुंबकीय क्षेत्र संबंध होता है। तार के चारों ओर क्षेत्र रेखाएँ अनेक संकेंद्री बृत्तों के रूप में होती है, जिनकी दिशा ज्ञात की जाती है:-

(a) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा

(b) वामहस्त नियम द्वारा

(c) दोनों के द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा

60. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उसे कहते है:-

(a) वोल्टमीटर

(b) आमीटर

(c) गैल्वनोमीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) गैल्वनोमीटर

विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question with Answer

61. माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध ?

(a) खगोलशास्त्री

(b) भौतिकशास्त्री

(c) रसायनशास्त्री

(d) भू-वैज्ञानिक

Ans (b) भौतिकशास्त्री

62. वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी चालक के परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र के कारण अन्य चालक में विद्युत धारा प्रेरित होती है, कहलाता है :

(a) वैद्युत क्षेत्र

(b) चुंबकीय क्षेत्र

(c) वैद्युत चुंबकीय प्रेरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) वैद्युत चुंबकीय प्रेरण

63. जब कुंडली की गति की दिशा वकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् ?

(a) अधिकतम

(b) न्यूनतम

(c) कभी कम कभी अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) कभी कम कभी अधिक

64. ऐसी विद्युत धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है, उसे कहते है।

(a) दिष्ट धारा

(b) प्रत्यावर्ती धारा

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b) प्रत्यावर्ती धारा

65. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृत्ति होती है।

(a) 50 Hz

(b) 60 Hz

(c) 70 Hz

(d) 80 Hz

Ans (a) 50 Hz

66. घरेलू विद्युत परिपथ में विनय तार (धनात्मक तार) का रंग होता हैं ?

(a) लाल

(b) हरा

(c) काला

(d) पीला

Ans (a) लाल

67. हमारे देश में विद्युन्मय तार एवं उदासीन तार के बीच कितना विभवांतर होता है?

(a) 100V

(b) 200 V

(c)  220V

(d) 240V

Ans (c)  220V

68. किसी परिपथ में विद्युत धारा अकस्मात् बहुत अधिक हो जाती है तो इसे क्या कहते है?

(a) फ्यूज

(b) दीर्घपथन

(c) वोल्ट

(d) लघुपथन

Ans (d) लघुपथन

69. विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्त्वपूर्ण युक्ति है:

(a) आमीटर

(b) फ्यूज

(c) मेंस

(d) प्लेट

Ans (b) फ्यूज

70. दिक्सूचक की सूई होती है :

(a) नाल चुम्बक

(b) छड़ चुम्बक

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b) छड़ चुम्बक

71. चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर :

(a) आकर्षण होता है

(b) प्रतिकर्षण होता है

(c) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b) प्रतिकर्षण होता है

72. किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उसके बल का संसूचक किया जा सकता है, उस चुंबक का कहलाता है :

(a) विद्युत क्षेत्र

(b) चुंबकीय क्षेत्र

(c) आकर्षण क्षेत्र

(d) प्रतिकर्षण क्षेत्र

Ans (b) चुंबकीय क्षेत्र

73. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते हैं:

(a) परिमाण

(b) दिशा

(c) a और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) a और ‘b’ दोनों

74. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है

(a) R = V × I
(b) R = I/V
(c) R = V/I
(d) R =V – I

Ans (c) R = V/I

75. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह

(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है।
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(d) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

Ans (c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

SCIENCE Vidyut Dhara ke Chumbkiya Prabhav Objective Question with Solutions

76. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत-धारा का मान होगा

(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) 3 ऐम्पियर
(d) 4 ऐम्पीयर

Ans (a) बहुत अधिक

मध्य प्रदेश विज्ञान Class 7 Solutions Chapter 14 विद्युत धारा और इसके प्रभाव

77. घरेलू उपयोग के लिए विद्युत की आपूर्ति होती है

(a) 220 V, 100 Hz पर
(b) 110 V, 100 Hz पर
(c) 220 V, 50 Hz पर
(d) 110 V, 50 Hz पर

Ans (c) 220 V, 50 Hz पर

78. विद्युत चुंबकीय प्रेरणा की परिघटना

(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षित गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।

Ans (c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षित गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

79. किसी a.c. जनित्र तथा d.c. जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि

(a) a.c. जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि d.c. मोटर में स्थायी चुंबक होता है।
(b) d.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(c) a.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(d) a.c. जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि d.c. जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

Ans (d) a.c. जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि d.c. जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

80. घरेलू वायरिंग में तीन तार होते हैं-गर्म (जीवित), ठंडा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित)। इन तारों के रंग होते हैं क्रमशः

(a) हरा, काला तथा लाल
(b) काला, हरा तथा लाल
(c) लाल, काला तथा हरा
(d) काला, लाल तथा हरा

Ans (c) लाल, काला तथा हरा

81. किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अन्तर यह है कि

( a ) ac जनित्र में विद्युत चुम्बक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुम्बक होता है

( b ) dc जनित्र उच्च वोल्टता को उत्पन्न करता है

( c ) ac जनित्र भी उच्च वोल्टता को प्रदर्शित करता है

( d ) ac जनित्र में सर्पी  वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक् परिवर्तक होते हैं

Ans ( d )

82. हमारे घरो में जो विद्युत सप्लाई होती है वह

( a ) 220 वोल्ट पर दिष्ट धारा होती है

( b ) 12 वोल्ट पर दिष्ट धारा होती है

( c ) 220V वोल्ट पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

( d ) 12 वोल्ट पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

Ans ( c )

83. 1kwh होता है

( a ) 3600J

( b ) 3.6 x 106J

( c ) 36 x 106J

( d ) 36 J

Ans ( b )

84. यदि नरम लोहे को धारावाही कुण्डली के गर्भ में रख दिया जाए तो क्या बनता है ?

( a ) सामान्य चुम्बक

( b ) विद्युत चुम्बक

( c ) कोई चुम्बक नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question and Answer

85. विद्युत फ्यूज काम करता है

( a ) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

( b ) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

( c ) धारा के रासायनिक प्रभाव पर

( d ) किसी पर भी नहीं

Ans ( a )

86. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है

( a)  जनित्र

( b ) गैल्वेनोमीटर

( c )  मीटर

( d ) मोटर

Ans ( a )

87. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

( a) दिष्ट्

( b ) प्रत्यावर्ती

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

88. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?

( a )  उष्मीय

( b ) चुम्बकीय

( c ) रासायनिक

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

89. विद्युत फ्यूज बचाता है :

( a ) अतिभरण में बहने वाली उच्च धारा के खतरे से

( b ) लघुपथन में बहने वाली उच्च धारा के खतरे स

( c ) a और b दोनों में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

90. घरों में विद्युत से दुर्घटना किस कारण से होती है

( a ) सॉर्ट सर्किट से

( b ) फ्यूज तार से

( c ) उच्च घारा प्रवाह से

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

91. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा को संकेत करता है ?

( a ) धारा का

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र का

( c ) बल का

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

92. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है :

( a ) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

( b ) विद्युत को यांत्रिक ऊर्जा में

( c ) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत कर्जा में

( d ) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

Ans ( b )

93. एक छड़ चुम्बक को दो बराबर भागों में बाँटने पर चुम्बकीय धुव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

( a ) चुम्बकीय ध्रुव अलग हो जाते है

( b ) चुम्बकीय ध्रुव अलग नहीं होते हैं

( c ) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य हो जाता हैं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

94. चुम्बकीयक्षेत्र का मान धुरुओ पर

( a ) महत्तम

( b ) निम्नतम

( c ) सामान्य

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

95. किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर तार के ऊपर तथा नीचे चुम्बकीय क्षेत्र पैदा होता है

( a ) समान प्रकार के

( b ) विपरीत प्रकार के

( c ) किसी भी प्रकार के नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

96. फ्लेमिंग के दाएँ हस्त नियम में अंगूठा किस दिशा की ओर संकेत करता है

( a ) चालक की गति की दिशा

( b ) धारा की दिशा

( c ) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

97. चालक तार के नीचे चुम्बकीय सूई स्थित हो और विद्युत धारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती है तो चुम्बकीय सूई का उत्तरी ध्रुवकिधर विक्षेपित होगा

( a ) पश्चिम की ओर

( b ) पूरब की ओर

( c ) दक्षिण ओर

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

98. ऑरस्टेड के प्रयोग में चालक तार के नीचे चुम्बकीय सूई रख दिया जाए और तार में विद्युत धारा दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित हो तोसुई का उत्तरी ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?

( a ) दक्षिण की ओर

( b ) पूरब की ओर

( c ) पश्चिम की ओर

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

99. अगर धारावाही सीधे तार से विद्युत धारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित हो और सूई चुम्बक तार के ऊपर रखी हो तो चुम्बकीय सूई का उत्तर ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?

( a ) पश्चिम की ओर

( c ) दक्षिण की ओर

( b ) पूरब की ओर

( d ) इनमें से कोई नहीं.

Ans ( a )

100. अगर सूई चुम्बक धारावाही तार के ऊपर हो और विधुत धारा दक्षिणसे उत्तरकी ओर परवाहित हो तो  सूई चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किधर विक्षेपित होगा

( a ) दक्षिण की ओर

( b ) पूरब की ओर

( c ) पश्चिम की ओर

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective Questions & Answer

101. फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त अंगूठा नियम से अंगूठा किस दिशा की इंगित करता है ?

( a ) धारा की दिशा को

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

102. एक सरल विद्युत परिपथ में एक लम्बे तांबे के तार को दिक् सूचक के ऊपर या उसके सूई के समानांतर रखा गया है जब तार में विद्युत धारा की दिशा उत्क्रमित होती है तो दिक् सूचक के सूई में विशेष होगा

( a ) विपरीत दिशा में

( b ) ज्यों का त्यों रहेगा

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

103. किसी धारावाही तार में विद्युत धारा के परिमाण में वृद्धि कर दिया जाए तो किसी दिए गए बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र के परिमाण में क्या होगा ?

( a ) वृद्धि होगी

( b ) यथावत रहेगी

( c ) घटेगी

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

104. किसी चालक से प्रवाहित की गई विद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र चालक से दूर जाने पर

( a ) ज्यों का त्यों रहता है

( b ) घटता है

( c ) बढ़ता है

( d ) b और c दोनों

Ans ( b )

105. फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम में चालक से लिपटी ऊंगलियाँ क्या संकेत करती है ?

( a ) क्षेत्र रेखाओं की दिशा

( b ) धारा की दिशा

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

106. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है

( a ) 3.6 x 103 J

( b ) 3.6 x 104 J

( c ) 3.6 x 105 J

( d ) 3.6 x 106 J

Ans ( d )

107. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम से बाएँ हाथ का मध्यमा संकेत करती है ?

( a ) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

( c ) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

108. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

( a ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर

( b ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर

( c ) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा निश्चित नहीं है ,

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव MCQs important Question & Answer

109. यदि विद्युत धारा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है तो पूर्वी सिरे से अवलोकन करने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तार के लम्बवत्

( a ) वामावर्त होगी

( b ) दक्षिणावर्तन होगी

( c ) कोई निश्चित नहीं है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

110. यदि विद्युत धारा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है तो पश्चिम सिरे से अवलोकन करने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

( a ) वामावर्त होगी

( b ) दक्षिणावर्त होगी

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

111. किसी पास में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर पास के अन्दर सभी चुम्बकीय रेखाएँ

( a ) विपरीत दिशा में होती है

( b ) किसी भी दिशा में होती है

( c ) एक ही दिशा में होती है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

112. निम्न में से कौन सी युक्ति जिसमें विद्युत धारावाही चालक तथा चुम्बकीय क्षेत्रों का उपयोग होता है

( a ) माइक्रोफोन का

( b ) ध्वनि वास्तारक यंत्र का

( c ) विद्युत जनित्र का

( d ) सभी का

Ans ( d )

113. फैराडे ने बहुत – सी क्रांतिकारी खोज की जिनमें निम्न में से कौन एक है

( a ) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

( b ) विद्युत अपघटन के नियम

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans (c )

114. किसी तल पर लम्बवत् विद्युत धारा प्रवाहित हो तो चुम्बकीय क्षेत्र क्या निरूपित करेगा ?

( a ) सकेन्द्रीय वृत्त रेखाओं को

( b ) रैखिक क्षेत्र रेखाओं को

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

115. अगर लम्बवत् धारा ऊपर से नीचे बहती है तो क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होगी ?

( a ) घड़ी के सूई के घुमने के विपरीत दिशा में

( b ) घड़ी के सूई के घुमने की दिशा में

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

116. अगर लम्बवत विद्युत धारा नीचे से ऊपर की ओर प्रवाहित हो तो क्षेत्र की दिशा क्या होगी ?

( a ) घड़ी के सूई के घुमने की विपरीत दिशा में

( b ) घड़ी सूई की दिशा में होगी

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

117. किसी दिए गए बिन्दु पर उत्पन्न क्षेत्र का परिमाण तार में प्रवाहित धारा के साथ क्या सम्बन्ध होगा ?

( a ) व्युत्क्रमानुपाती का

( b ) अनुक्रमानुपाती का

( c ) कोई संबंध नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

118. किसी नियत धारा द्वारा तार से दूरी बढ़ने पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान

( a ) घटता है

( b ) बढ़ता है

( c ) स्थिर रहता है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

119. धारावाही परिनालिका के सिरे पर विद्युत धारा घड़ी की सूई के घुमने की विपरीत दिशा में बहती हुई मालूम पड़े तो परिनालिका की इस सिरे पर कौन – साध्रुव होगा

( a ) दक्षिण ध्रुव

( b ) उत्तर ध्रुव

( c ) कोई ध्रुव नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

120. मधुमक्खियों के उदर में किस प्रकार के क्रिस्टल पाए जाते हैं ?

( a ) मैग्नेटाइट

( b ) कैलसियम कार्बोनेट

( c ) खरिया

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

121. सीधे चालक तार पर चुम्बकीय क्षेत्र से लगने वाले बल की दिशा जानने के लिए उपयोग किया जा सकता है ?

( a ) फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम

( b ) फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम

( c ) दक्षिण हस्त नियम का

( d ) मैक्सवेल स्क्रू का

Ans ( a )

122. चुम्बकीय क्षेत्र में एक धारावाहक छड़ पर लगने वाला बल किसके लम्बवत् होता है ?

( a )  छड़ की लम्बाई के

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र के

( c )  a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

123. विद्युत धारावाही तार के दो विपरीत छोर पर चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशाएँ

( a ) घड़ी के सूई की दिशा में

( b ) घड़ी के सूई के घुमने की दिशा के विपरीत दिशा में

( c ) एक सिरे पर चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा में क्लॉक वाइज दिशा और दूसरे विपरीत सिरे पर एन्टी क्लॉक वाइज

( d ) अनिश्चित है

Ans ( c )

124. ताम्बे के तार की एक आयताकार कुण्डली किसी चुम्बकीय क्षेत्र मेंघूर्नो गति कर रही है । इस कुण्डली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के बाद परिवर्तन होता है ?

( a ) दो

( b ) एक

( c ) आधा

( d ) चौधाई

Ans ( c )

125. एक सीधे धारावाही के पास दायें – बायें या बिन्दु A और B है । दिक सूची में A और B के पास ले जाने पर दिक् – सूची के सूई में

( a ) कोई विक्षेप नहीं होगा

( b ) दोनों विन्दुओं पर एक ही दिशा में विच्छेप होगा

( c ) दोनों बिन्दुओं पर विपरीत दिशा में विच्छेप होगा

( d ) दोनों बिन्दुओं पर विक्षेप का अन्तर 90 ° होगा

Ans ( c )

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective Questions with Answer

126. लम्बी धारावाही परिनालिका के मध्य में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ

( a ) वृत्ताकार होती है

( b ) परिनालिका के अक्ष के समांतर होती है

( c ) अक्ष पर दोनों रेखाएँ अत्यधिक सही होती है

( d ) अक्ष के लम्बवत् होती है

Ans ( b )

127. यदि एक छड़ चुम्बक को तीन भागों में काट दिया जाए तो उसमें ध्रुवों की कुल संख्या हो जाएगी ?

( a ) 2

( b ) 3

( c ) 4

( d ) 6

Ans ( d )

128. इनमें से कौन एक दूसरे से अलग है ।

( a)  जुल

( b ) किलोवाट घंटा

( c ) अर्ग

( d ) वाट

Ans ( d )

129. चुम्बकीय क्षेत्र का मानक टेसला किसने दिया ?

( a )  हेंस क्रिश्चियन

( b ) ऑर्सटेड

( b ) न्यूटन

( c ) ओम

Ans ( b )

130. घरों में विद्युत ऊर्जा सप्लाई होता है

( a ) 200 Hz , 50V

( b ) 50 Hz , 220V

( c ) 100 Hz , 200V

( d ) 20Hz , 220V

Ans ( b )

131. किसी वृत्ताकार कुण्डली में ‘ फेरों की संख्या ‘ बढ़ा दी जाए और विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण :

( a ) एक फेरे की अपेक्षा कम होगा

( b ) बढ़ जायेगा

( c ) पूर्ववत् रहेगा

( d ) विपरीत दिशा में होगा

Ans ( b )

132. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की परिघटना

( a ) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है

( b ) किसी कुण्डली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया

( c ) कुण्डली तथा चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुण्डली में प्रेरित विधुत धारा उत्पन्न करेगा

( d ) किसी विद्युत मोटर की कुण्डली को घूर्णन करने की क्रिया है

Ans ( c )

133. सीधे धारावाही तार की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ

( a ) सरल रेखीय होती है

( b ) सकेन्द्री वृत्ताकार होता है

( c ) चक्राकार होती है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

134. घरेलु विद्युत परिपथ में फ्यूज लगाया जाता है

( a ) विद्युन्मय तार में

( b ) उदासीन तार में

( c ) किसी भी तार में

( d ) किसी में नहीं

Ans ( a )

135. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की निकटता बतलाता है

( a ) क्षेत्र का मान

( b ) मान और दिशा

( c ) क्षेत्र की दिशा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

136. विद्युत धारा की दिशा में परिवर्तन होने पर चुम्बकीय क्षेत्र की

( a ) बदल जाती है

( b ) कोई परिवर्तन नहीं होता है

( c ) चालक तार जिससे धारा बहती है दिक् सूचक पर कोई प्रभाव नहीं डालती है

( d ) दिक् सूचक चुम्बकीय क्षेत्र से स्वतंत्रत रहता है

Ans ( a )

137. किसी परिनालिका के भीतर सभी बिन्दुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र

( a) समान होता है

( b ) असमान होता है ।

( c ) कोई निश्चित नहीं है

( d ) सभी कथन सत्य है

Ans ( a )

138. विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

( a ) प्रकाश ऊर्जा

( b ) स्थितिज ऊर्जा

( c ) विद्युत ऊर्जा

( d ) गतिज ऊर्जा

Ans ( c )

विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव MCQs

139. पशिचम की ओर परछेपित कोई धनावेशित कण (α– कण) किसी  छेत्र द्वारा उत्तर की दिशा है

( a ) दक्षिण की ओर

( b ) पूर्व की ओर

( c ) अधोमुखी

( d ) ऊपरीमुखी

Ans ( d )

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव The magnetic effect of electric current | Webcollection

140. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है

( a ) द्रव्यमान एवं वेग

( b ) चाल एवं वेग

( c ) वेग एवं संवेग

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

141. कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुम्बकीय क्षेत्र मे क्षेत्र के लम्बवत प्रवेश करता है तो इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है ?

( a ) दायीं ओर

( b ) बायीं ओर

( c ) कागज से बाहर की ओर

( d ) कागज के भीतर की ओर

Ans ( d )

142. ac मोटर के कुण्डली के दोनों सिरों पर होते हैं

( a ) अर्द्ध – वलय

( b ) पूर्ण – वलय

( c ) a और . b दोनों

( d ) आयताकार रचना

Ans ( b )

143. dc मोटर के कुण्डली के दोनों सिरों पर होते हैं

( a ) अर्धवलय

( b ) पूर्ण वलय

( c ) a और b दोनों

( d ) आयताकार रचना

Ans ( a )

144. निम्नलिखित में से कौन किसी लम्बे विद्युत धारावाही तार के निकट के चुम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है

( a ) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लम्बवत् होती है

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती है

( c ) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ आरीय होती है जिनका उद्भव तार से होता है ।

( d ) चुम्बकीय क्षेत्र की सकेन्द्रीय क्षेत्र रेखाओं का केन्द्र तार होता है

Ans ( d )

145. किसी चालक तार को चुम्बकीय क्षेत्र में चलने पर उसके सिरों के बीच विभवान्तर पैदा होने की घटना कहलाती है

( a ) चुम्बकीय प्रेरण

( b ) विद्युतीय प्रेरण

( c ) विद्युत चुम्बकीय

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

146. आपके पास एक चालक तार की कुण्डली है । आप कुण्डली में धारा उत्पन्न नहीं कर सकते हैं

( a ) स्थिर कुण्डली के पास चुम्बक चला कर

( b ) स्थिर कुण्डली को चला कर

( c ) दोनों को चला कर

( d ) दोनों को स्थिर रखकर

Ans ( d )

147. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं

( a ) एक दूसरे को परस्पर प्रतिच्छेद करती है

( b ) एक दूसरे के समांतर होती है

( c ) एक दूसरे को परिच्छेद नहीं करती है

( d ) बल रेखा नल ( null ) बिन्दु दिक सूचक ऊर्ध्वाधर रहती है

Ans ( c )

148. किसी चुम्बक के चारों ओर वह क्षेत्र जिसमें उसके बल का संसूचन किया जा सकता है , वह क्या कहलाता है ?

( a ) बल रेखाएँ

( d ) सभी कथन सत्य है ।

( c ) चुम्बकीय प्रेरण

( d ) चुम्बकीय क्षेत्र

Ans ( b )

149. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

( a ) इस्पात

( b ) पीतल

( c ) नरम लोहा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

150. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने किया ?

( a ) फैरोडे ने

( b ) मैक्सवेल ने

( c ) एम्पियर ने

( d ) फ्लेमिंग ने

Ans ( a )

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current MCQs

151. व्यावसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ।

( a ) स्थायी चुम्बक

( b ) विद्युत चुम्शक

( c ) सामान्य चुम्बक

( d ) नाल चुम्बक

Ans ( b )

152. जब कुण्डली की गति की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा की लम्बवत होती है तब कुण्डली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा

( a ) अधिकतम होती है ।

( b ) न्यूनतम होती है

( c ) सामान्य है

( d ) शून्य है

Ans ( a )

153. किसी चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही तार रखने पर इस पर –

( a ) बल लगता है

( b ) बल नहीं लगता है

( c ) क्षेत्र की दिशा को लम्बवत् धारा रहने पर बल महत्तम होता है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

154. एक सीधे धारावाही तार में धारा पूरब की ओर है । इसके ऊपर के बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा होती है

( a ) पूरब की ओर

( b ) पश्चिम की ओर

( c ) उत्तर की ओर

( d ) दक्षिण की ओर

Ans ( d )

155. विद्युत धारावाही तार के प्रत्येक बिन्दु से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं पाश के दो बिन्दुओं पर जो आमने – सामने है

( a ) वर्गाकार प्रतीत होती है

( b ) वृत्ताकार प्रतीत होती है

( c ) सरल रेखा के रूप में प्रतीत होती है

( d ) समांतर रेखा के रूप में प्रतीत होती है

Ans ( b )

156. विद्युत धारावाही तार के प्रत्येक बिन्दु से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं पाश ( लूप ) के केन्द्र पर

( a ) सरल रेखा जैसी प्रतीत होती है

( b ) वक्र रेखा जैसी प्रतीत होती है

( c ) बड़े वृत्त के चाप जैसी प्रतीत होती है

( d ) लम्बवत प्रतीत होती है

Ans ( a )

157. जब विद्युत धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत है । तो आरोपित बल का परिमाप

( a ) निम्नतम होता है

( b ) अधिकतम होता है ।

( c ) शून्य होता है

( d ) सभी कधन सत्य है ,

Ans ( b )

158. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को कही जाती है

( a ) चुम्बक की लम्बाई

( b ) चुम्बक की सार्थक लम्बाई

( c ) चुम्बक की आभासी लम्बाई

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

159. चुम्बकीय क्षेत्र इस प्रकार की राशि है जिसके

( a ) परिमाण होते हैं

( b ) दिशा होते हैं

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

160. किसी चुम्बक क्षेत्र की दिशा वह मानी जाती है जिसमें अनुदिश दिक सूचक का कौन – सा ध्रुव उस क्षेत्र के अन्दर गमन करता है

( a ) उत्तर ध्रुव

( b ) दक्षिण ध्रुव

( c ) और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

161. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा है

( a ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर

( b ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

162. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चुम्बक के बाहर किस दिशा में है

( a ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रव की ओर

( b ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

163. चुम्बकीय बल रेखाएं खींची जा सकती है

( a ) लोहे के बुरादे द्वारा

( b ) दिक् सूचक द्वारा

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

164. जहाँ पर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं काफी धनी होती है वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र होता है

( a ) अधिक प्रबल

( b ) दुर्बल

( c ) सामान्य

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

165. दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक दूसरे के

( a ) परिच्छेद करती है

( b ) परिच्छेद नहीं करती है

( c ) समांतर होती है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

166. अगर दो क्षेत्रिज रेखाएं एक दूसरे को परिच्छेद करे तो पच्छेिदन बिन्दु पर दिक् सूचक की सूई

( a ) किसी भी दिशा में संकेत करेगी

( b ) दो दिशाओं की ओर संकेत करेगी

( c ) किसी भी दिशा में संकेत नहीं करेगी

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

167. मानव के वे दो महत्त्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमें चुम्बकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है

( a ) हृदय और मस्तिष्क

( b ) हाथ और  पौर

( c ) मांसपेशियाँ तथा हड्डियाँ

( d ) नेत्र तथा दृक तत्रिका

Ans ( a )

168. मानव शरीर में उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के

( a ) एक लाख भाग के बराबर है

( b ) एक अरब वें भाग के बराबर है

( c ) एक करोड वे भाग के बराबर हैं

( d ) 10 वें लाख के भाग के बराबर है होते हैं

Ans ( b )

169. सही विकल्प चुनिए – किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र

( a ) शून्य होता है

( b ) सिरे पर घटता है

( c ) सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है

( d ) सभी बिन्दुओं पर समान है

Ans ( d )

170. किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है ?

( a ) दुर्बल चुम्बकीय क्षेत्र

( b ) सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र

( c ) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

171. शरीर के अन्दर विद्यमान चुम्बकीय क्षेत्र किस आधार पर प्राप्त किए जाते हैं

( a ) विभिन्न अंगों में प्रतिबिम्ब

( b ) विभिनन अंगों रोग

( c ) हृदय की गति

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

172. हमारे शरीर के तंत्रिका कोशिकाओं में बहने वाली अत्यन्त दुर्बल आयन धाराएं उत्पन्न करती है

( a ) विद्युतीय क्षेत्र

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

173. किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण – प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है , वह कहलाता है

( a ) विद्युतीय क्षेत्र

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र

( c ) चुम्बकीय बल

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

174. विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था ?

( a ) एच ० सी ० आसट्रेड ने

( b ) फैराडे ने

( c ) फ्लेमिंग ने

( d ) एम्पियर ने

Ans  ( a )

175. बेलन के आधार में लिपटे तार के अनेक वृत्ताकार फेरों की कुंडली को क्या कहा जाता है ?

( a ) वृत्ताकार कुण्डली

( b ) परिनालिका

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective MCQs

176. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है

( a ) आस्टेड

( b ) टेसला

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

177. विद्युत जनित्र गतिमान चुम्बकों के किस प्रभाव पर आधारित है

( a ) विद्युतीय

( b ) चुम्बकीय

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

178. चुम्बक के सजातीय ध्रुवों के बीच होता है

( a ) आकर्षण

( b ) प्रतिकर्षण एवं आकर्षण दोनों

( c ) प्रतिकर्षण

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

179. चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है

( a) आकर्षण

( b ) प्रतिकर्षण

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

180. स्वतंत्रतापूर्वक हवा में लटकी क्षैतिज चुम्बक हमेशा रहती है

( a ) पूरब – पश्चिम दिशा में

( b ) किसी भी दिशा में

( c ) उत्तर – दक्षिण दिशा में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

182. स्वतंत्रतापूर्वक चुम्बक को लटकाने पर हमेशा उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर दिशा में ही रहता है । अत : पृथ्वी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस ओर

( a ) भौगोलिक दक्षिण दिशा में

( b ) भौगोलिक पूरब दिशा में

( c ) भौगोलिक पश्चिम दिशा में

( d ) किसी भी दिशा में नहीं

Ans ( a )

183. घरेलु वायरिंग में तीन तार होते हैं । इन तारों में उदासीन तार के रंग

(a) हरा , काला , लाल

(b) लाल

(c) काला

(d) पीला

Ans (c)

184. विद्युत स्टोव , गीजर अथवा निमज्जन तापक आदि साधित्रों में कितनेएम्पीयर का फ्यूज लगाया जाता है

(a) 5A

(b) 20 A

(c) 15A

(d) 25A

Ans (b)

185. प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी है ?

(a) 100 Hz

(b)  40Hz

(c) 50 Hz

(d) 60Hz

Ans (a)

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective Question & Answer | विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव VVI Objective MCQ Question

विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव,विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव class 10,विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव,विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के प्रश्न उत्तर,विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव,विधुत धारा का चुंबकीय प्रभाव,विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव कक्षा 10,विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव से संबंधित आंकिक प्रश्न,विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव क्लास 10th,विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव in one shot,विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव कक्षा 10,class 10 विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.