Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Class 10 Physics Source Of Energy Objective Questions | उर्जा के श्रोत important Question & Answer

Class 10 Physics- Source Of Energy Objective Important MCQs Questions | उर्जा के श्रोत ( Sources of Energy) वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Here we are providing Class 10 Science Important MCQs Chapter – 14 ऊर्जा के स्रोत very important objective questions for Class 10 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in the board. Class 10 Science Important MCQs Chapter – 14 ऊर्जा के स्रोत is extremely important and it is also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 10 Science Important MCQs Chapter – 14 ऊर्जा के स्रोत 100+questions  so that students practice more and more.

कक्षा-10 विज्ञान उर्जा के श्रोत | Class 10 Objective PDF Download | SCIENCE  Source Of Energy Objective Question | Physics Source Of Energy

ऊर्जा के स्रोत || Class 10th physics vvi Objective questions - A R CARRIER POINT

1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते है  ?

(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) पवनों (वायु) वाले दिन
(d) गरम दिन

Ans (b)

2. सभी जीव-जन्तुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है –

(a) ग्रह
(b) चन्द्रमा
(c) सूर्य
(d) कोयला

Ans (c)

3. निम्नलिखित में किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?

(a) जस्ता
(b) सोना
(c) प्लेटीनम
(d) सिलिकन

Ans (d)

4. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्युत्पन्न नहीं है ?

(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) जैवमात्रा

Ans (c)

5. पवन विधुत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए ?

(a) 15 km/h
(b) 150 km/h
(c) 1.5 km/h
(d) 1500 km/h

Ans (a)

6.सौर सेल में उपयोग होता है –

(a) प्लास्टिक
(b) सिलिकॉन
(c) यूरेनियम
(d) प्लूटोनियम

Ans (b)

7. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है –

(a) कोयला
(b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) बायोगैस

Ans (a)

8. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है ?

(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) पेट्रोलियम
(d) बायो-मास

Ans (d)

9. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?

(a) जैव मात्रा 【बायो-मास】
(b) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(c) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

10. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है ?

(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इनमें से सभी

Ans (c)

11. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

(a) इथेनॉल
(b) प्रोपेनॉल
(c) इथेनॉइकअम्ल
(d) इनमें से सभी

Ans (a)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?

(a) जैव मात्रा
(b) कोयला
(c) पेट्रोलियम
(d) कोई नहीं

Ans (a)

13. नरौरा नाभिकीय विधुत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तरप्रदेश

Ans (b)

14. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

(a) तापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा

Ans (d)

15. सौर कुकर के लिए कौन-सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है ?

(a) समतल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) अवतल लेन्स

Ans– (a)

Class 10 Physics- Source Of Energy Objective Important MCQs Questions

16. ऊर्जा का मात्रक होता है –

(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) ताप
(d) कोई नहीं

Ans (d)

Class 10 Physics Source Of Energy Objective Questions | उर्जा के श्रोत important Question & Answer

17. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?

(a) पेट्रो
(b) टरबो
(c) नाइट्रो
(d) हाइड्रो

Ans (d)

18. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईधन में नहीं होता

(a) C.N.G.
(b) L.P.G.
(c) बायो गैस
(d) कोयला

Ans (a)

19. हमारी आकाश गंगा की आकृति सामने से कैसी होती है ?

(a) दीर्घवृत्तीय
(b) वृत्तीय
(c) परवलीय
(d) सर्पिल

Ans (a)

20. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है –

(a) लोहे का छड़
(b) स्टील का छड़
(c) कैडमियम का छड़
(d) एल्युमिनियम का छड़

Ans (c)

21. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है –

(a) O2
(b) NH3
(c) CO2
(d) N2

Ans (c)

22. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है –

(a) नाभिकीय संलयन
(b) चन्द्रमा
(c) सूर्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (d)

23. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है –

(a) हीलियम
(b) क्रोमियम
(c) यूरेनियम
(d) एल्युमिनियम

Ans (c)

24. निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?

(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) कोयला

Ans (c)

25. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है –

(a) सौर ऊर्जा
(b) कोयला
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस

Ans (a)

SCIENCE  Source Of Energy Objective Question

26. निम्नलिखित में से कौन बायो-गैस ईंधन का स्रोत नहीं है?

(a) लकड़ी

(b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

Ans (c)

27. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है

(a) हीलियम

(b) क्रोमियम

(c) यूरेनियम

(d) एल्युमिनियम

Ans (c)

28. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है

(a) नाभिकीय संलयन

(b) चन्द्रमा

(c) सूर्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (d)

29. सौर ऊर्जा को सीधे ही विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति

(a) सौर ऊष्मक

(b) सौर कुकर

(c) सौर सेल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c)

30. पवन चक्की में ऊर्जा का कौन-सा रूप कार्य में स्थानान्तरित होता

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) जल ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा

Ans (b)

Class 10 Physics- Source Of Energy Objective Important MCQs Questions

31. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है

(a) कोयला

(b) सूर्य

(c) पानी

(d) लकड़ी

Ans (c)

SSLC SCIENCE 14. RESOURCES OF ENERGY ऊर्जा स्त्रोत » Smart Guruji

32. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है

(a) लकड़ी

(b) कोयला

(c) सूर्य

(d) चन्द्रमा

Ans (c)

33. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है

(a) O2

(b) NH3

(c) CO2

(d) N2

Ans (c)

34. जीवाश्म ईंधन हैं

(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम

(c) प्राकृतिक गैस

(d) उपरोक्त सभी

Ans (d)

35. लगभग 4 sq Im साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है

(a) 0.4 से 0.5 वोल्ट

(b) 4 से 5 वोल्ट

(c) 1 से 3 वोल्ट

(d) 3 से 4 वोल्ट

Ans (a)

36. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते

(a) धूप वाले दिन

(b) बादलों वाले दिन

(c) पवनों (वायु) वाले दिन

(d) गरम दिन

Ans (b)

37. बायोगैस का मुख्य अवयव है

(a) CO2

(b) CH4

(c) H2

(d) H2S

Ans (b)

38. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है 

(a) सौर ऊर्जा

(b) कोयला

(c) पेट्रोलियम

(d) प्राकृतिक गैस

Ans (a)

39. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है

(a) पवन ऊर्जा

(b) जैव गैस

(c) लकड़ी

(d) यूरेनियम

Ans (d)

40. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिमाण होता है

(a) 1 Mev

(b) 10 ev

(c) 200 MeV

(d) 10 KeV

Ans (c)

41. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है

(a) लोहे का छड़

(b) स्टील का छड़ (A)

(c) कैडमियम का छह

(d) एल्युमिनियम का छड़

Ans (c)

42. सौर कुकर में उपयोग किया जाता है एक

(a) समतल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) अवतल लेन्स

Ans (a)

43. निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है

(a) लकड़ी

(b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय अर्जा

(d) कोयला

Ans (c)

44. जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है?

(a) पेट्रोलियम

(b) बायोगैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

Ans (a)

45. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए?

(a) 15 किमी./घंटा

(b) 150 किमी/घंटा

(c) 1.5 किमी/घंटा

(d) 1500 किमी/घंटा

Ans (a)

Class 10 Physics- Source Of Energy Objective Important MCQs Questions

46. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?

(a) पेट्रो

(b) टरबो

(c) नाइट्रो

(d) हाइड्रो

Ans (d)

47. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तदायी है

(a) O2

(b) NH3

(c) CO2

(d) N2

Ans (c)

48. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है

(a) सिलिकन

(b) क्रोमियम

(c) यूरेनियम

(d) एल्युमिनियम

Ans (c)

49. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है

(a) कोयला

(b) पेट्रोल

(c) सौर ऊर्जा

(d) प्राकृतिक गैस

Ans (c)

50. ऊर्जा के सभी रूप में अनंत स्रोत किसे माना जाता है?

(a) कोयला

(b) जल

(c) सूर्य

(d) परमाणु

Ans (c)

SCIENCE  Source Of Energy Objective Question

51 . पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग है ?

(a) 20 km / h

(b) 15 km / h

(c) 30 km / h

(d) 40 km / h

Ans (b)

52. बायो गैस का मुख्य अवयव है?

(a) CO2

(b) CH4

(c) H2S

(d) H2

Ans (b)

53. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है

(a)  लकरी

(b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) कोयला

Ans (c)

54. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है

(a) लकड़ी

(b) कोयला

(c) सौर ऊर्जा

(d) चन्द्रमा

Ans (c)

55. पृथ्वी को निम्न स्रोतों से सूर्य द्वारा कौन– सी प्रमुख ऊर्जा उपलब्ध है ?

(a) प्रकाश ऊर्जा

(b) ऊष्मा ऊर्जा

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) 

56. ईंधन को जलाने लिए प्रारंभ में कुछ ऊष्मा देना पड़ता है । इस ऊष्मा को क्या कहते हैं?

(a) निवेश ऊर्जा

(b) सामान्य ऊर्जा

(c)  स्थितिज ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

57. भोजन से हमें प्राप्त होता है

(a) जैविक प्रक्रमों के लिए कर्जा

(b) रासायनिक कार्य कलापों के लिए ऊर्जा

(c) a और दोनों

(d) इनमें मे कोई नही

Ans (c) 

58. वाहनों में ईंधन के रूप में आवश्यक है

(a) पेट्रोल

(b) प्राकृतिक गैस

(c)  a और दोनो

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c)

59. डीजल का उपयोग होता है

(a) भारी वाहनों में

(b) रेल के इंजनों में

(c) विद्युत उत्पादन में

(d) a और दोनों में

Ans (d)

60. जीवाश्म ईंधनों में व्यापक पैमाने पर उपयोग से

(a) पर्यावरण प्रदूषित होता है ।

(b) पर्यावरण अप्रभावित होता है

(e) पर्यावरण में विषैली गैसों की मात्रा रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

Class 10 Physics- Source Of Energy Objective Important MCQs Questions

61. नाभिकीय ऊर्जा और भूतापीय ऊर्जा दीर्घ कालिक है जबकि यह एक ऊर्जा से भिन्न है

(a) जीवाष्मी ऊर्जा

(b) सौर ऊर्जा

(c) जवारीय ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b)

62. तेज प्रवाहित जल की गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले संयंत्र को कहा जाता है

(a) जल विद्युत संयंत्र

(b) ताप विद्युत संयंत्र

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

63. जल विद्युत कर्जा किस प्रकार का ऊर्जा स्रोत है?

(a) अनवीकरणीय

(b) नवीकरणीय

(c) उपरोक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b)

64. तमिलनाडु में कन्याकुमारी के समीप भारत का विशालतम पवन ऊर्जा फार्म स्थापित किया गया है । यह कितना विद्युत उत्पन्न करता है?

(a) 380 MW

(b) 320 MW

(c) 280 MW

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

65. सौर कुकर में किस प्रभाव का उपयोग होता है?

(a) ग्रीन हाउस

(b) गलोबल वार्मिंग

(c) तापीय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c)

66. मानव निर्मित उपग्रहों तथा अन्वेषक युक्तियों में मार्स आविटरोंप्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किसका किया है ?

(a) सौर ऊर्जा का

(b) पवन ऊर्जा का

(e) सौर सेल का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c) 

67. रेडियो सुदूर क्षेत्रों के टी ० बी ० केन्द्रों में क्या उपयोग में लाए जाते हैं ?

(a) सौर सेल पैनल

(b) सौर सेल

(c) सौर ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

68. ट्रैफिक सिग्नलों अथवा खिलौनो में किस सेल का उपयोग होता है?

(a) सूखा सेल

(b) डेनियल सेल

(c) सौर सेल

(d) सभी

Ans (c) 

69. वैसे कर्जा स्रोत जिसका पुर्नजनन हो सकता हैतो इन्हें किस प्रकार का कर्जा स्रोत कहा जाता है ?

(a) नवीकरणीय स्रोत

(b) अनवीकरणीय स्रोत

(c) सर्जा का कोई स्रोत नहीं है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (a)

70. तापीय विद्युत संयंत्र में  ऊष्मीय ऊर्जा से कौन – सा अर्जा रूपान्तरित किया जाता है ?

(a) प्रकाश ऊर्जा

(b) विद्युत कर्जा

(c) गतिज कर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b)

71. जल– विद्युत संयंत्र में गिरते जल की स्थितिज ऊर्जा को परिवर्तित की जाती है

(a) तापीय ऊर्जा में

(b) प्रकाश कर्जा में

(c) विद्युत ऊर्जा में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (c)

72. हमारे देश में कुल कर्जा की मांगों का कितना भाग जल विद्युत संयंत्र से पूरी होती है?

( a ) चौथाई भाग

( b ) आधा भाग

( c ) तीन चौथाई भाग

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

73. उत्तम ऊर्जा का स्रोत इनमें से कौन नहीं है?

( a ) सरलता से सुलभ है

( b ) सस्ता हो

( c ) प्रज्वलन ताप उच्च हो

( d ) काफी धुआँ युक्त हो

Ans ( d )

74. जीवाश्मी ईंधन का कैसा स्रोत है ?

( a ) अनवीकरणीय स्रोत

( b ) नवीकरणीय स्रोत

( c ) दोनों प्रकार के स्रोत

( d ) सभी कथन सत्य है

Ans ( a )

75. निम्नलिखित में से कौन – सी ऊर्जा स्रोत अंतत : सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?

 ( a ) भूतापीय ऊर्जा

 ( b ) पवन ऊर्जा

 ( c ) नाभिकीय ऊर्जा

 ( d ) जैव मात्रा

Ans ( a )

SCIENCE  Source Of Energy Objective Question

76. जैव मात्रा ऊर्जा का कैसा स्रोत है

( a ) नवीकरणीय

( b ) अनवीकरणीय

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों प्रकार

( d ) सभी कथन सत्य है

Ans ( a )

77. सौर सेल सौर ऊर्जा सेल को किस ऊर्जा में रूपांतरित करता है?

( a ) प्रकाश ऊर्जा

( b ) गतिज ऊर्जा

( c ) ताप ऊर्जा

( d ) विद्युत ऊर्जा

Ans ( d )

78. C.N.Gका पूरा नाम है

( a ) द्रवित पेट्रालियम गैस

( b ) संपीडित प्राकृतिक गैस

( c ) बायो गैस ( CH)

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

Class 10 Physics- Magnetic Effect of Electric Current Objective Questions | विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव important Question & Answer

79. दो या तीन घंटों की अवधि में बॉम्सनुमा सौर कुकर के अन्दर का ताप पहुँच जाता है

( a ) 60 ° से 100 ° C

( b ) 100 ° से 140 ° C

( c ) 140 ° से 180 ° C

( d ) 180 °  से 220 ° C

Ans ( b )

80. सौर पैनलों का उपयोग होता है

( a ) सामान्य ऊर्जा प्राप्ति के लिए

( b ) अधिक ऊर्जा प्राप्ति के लिए

( c ) मुख्य ऊर्जा स्रोत के रूप में

( d ) कोई भी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नहीं

Ans ( c )

81. E = mc2 सूत्र को किसने प्रतिपादित किया

( a ) न्यूटन में

( b ) कैवेंडिस ने

( c ) डा . होमी जहाँगिर भाभा ने

( d ) अल्बर्ट आईस्टीन ने

Ans ( d ) 

82. OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचलित होता है जब महासागर में पृष्ठ जल का ताप2km तक ही गहराई पर जल को ताप में अन्तर

( a)  20° c का हो

( b ) 30 ° C का हो

( c)  40°C का हो

( d ) 50 ° C का हो

Ans ( a )

83. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग होता है ?

( a ) शीशा

( b ) स्टील

( c ) अबरख

( d ) सिलिकन

Ans ( d )

Class 10 Physics- Source Of Energy Objective Important MCQs Questions

84. धूप में रखे सौर सेल से कितना वाट विद्युत उतपन्न होता है ?

( a ) 0.7W

( b ) 1 W

( c ) 1.5W

( d ) 2W

Ans ( a ) 

85. सोर स्थिरांक का मान लगभग

( a ) 1.5 kwh / m2है

( b ) 1.4 kwh / m2है

( c ) 1.6kwh / m2है

( d ) 1.7 kwh / m2है

Ans ( c )

86. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित विद्युत संयंत्र निम्न में से किन स्थानों पर कार्य कर रहे हैं?

( a ) भारत और चीन में

( b ) रूस और इंग्लैंड में

( c ) अरब और बर्जिस्तान में

( d ) न्यूजीलैंड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में

Ans ( d )

Class 10 Physics- Electric Current Objective Questions | विधुत धारा important Question & Answer

87. पृथ्वी के किसी क्षेत्र में प्रतिदिन प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा का औसतन कितना परिमाण प्राप्त है?

( a ) 5 – 8 kwh / m2

( b ) 4 से 7 kwh / m2

( c ) 10  से 15 kwh / m2

( d ) 15  से  20 kwh / m2

Ans ( c )

88. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार के ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?

( a ) रासायनिक ऊर्जा

( b ) विद्युत ऊर्जा

( c ) पेशीय ऊर्जा

( d ) सौर ऊर्जा

Ans ( c )

89. किसी नाभिकीय विखंडन में कुल ऊर्जा का परिमाण होता है ?

( a ) 1 MeV

( b ) 10 eV

( c ) 200 MeV

( d ) 10 keV

उत्तर –  ( c )

90. महासागरों में ऊर्जा उपलब्धता के रूप में है

( a ) सागरीय तापीय ऊर्जा

( b ) ज्वारीय ऊर्जा

( c ) तरंग ऊर्जा

( d ) उपरोक्त सभी

Ans ( d )

91. डेनमार्क का कहा जाता है

( a ) उद्योगों का देश

( b ) खनिज पदार्थों का देश

( c ) पवनों का देश

( d ) जल विद्युत का देश

Ans ( c )

92. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते?

( a ) धूप वाले दिन

( b ) बादलों वाले दिन

( c ) वायु वाले दिन

( d ) गरम दिन

Ans ( b )

93. जैव गैस एक उत्तम ईंधन है और इसमें मिथेन है :

( a ) 65 %

( b ) 70 %

( c ) 75 %

( d ) 80 %

Ans ( c )

94. जैव गैस संयंत्र में शेष बची स्लरी को बाहर निकाले जाते हैं जिसका

( a ) ईंधन के रूप में

( b ) खाद के रूप में

( c ) N2 और निकालने में

( d ) उपयोग बनाने में

Ans ( b )

95. सूर्य के निर्गत ऊर्जा का कितना प्रतिशत पृथ्वी को मिलता है?

( a ) 0.00045792 %

( b ) 0.4572 %

( c ) 0.000000045792 %

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

Class 10 Physics- Human Eye and the Colorful World Objective Questions | मानव नेत्र important Question & Answer

96 . सूर्य से प्राप्त विकिरणों में दृश्य प्रकाश के अतिरिक्त और किस किरणों से ऊर्जा मिलती है

( a ) पराबैगनी

( b) गामा

( c ) a और दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

97. सौर ऊर्जा का मान सभी प्रायोगिक प्रयोजनों के लिए स्थिर माना जाता है जिसे कहा जाता है

( a ) सौर उष्मांक

( b ) सौर स्थिरांक

( c ) उष्मा स्थिरांक

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

98. सौर – ऊर्जा प्रकृति में निम्नांकित में से किसे प्रभावित करती है

( a ) पवनों

( b ) तूफानों

( c ) वर्षा तथा हिमपात

( d ) सभी

Ans ( d )

99. हमारा देश प्रति वर्ष कितना सौर ऊर्जा प्राप्त करता है ?

( a ) 5000 ट्रिलियन kw

( b ) 50,000 ट्रिलियन kw

( c ) 500 ट्रिलियम kw

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

100. दृश्य प्रकाश का तरंग– दैर्ध्य होता है

( a ) 100 nm से 200 nm तक

( b ) 200nm से 300nm तक

( c ) 400nm से 700nm तक

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

SCIENCE  Source Of Energy Objective Question

101. लाल रंग से अधिक तरंग दैर्ध्य के विकिरणों को कहते हैं :

( a ) अवरक्त वर्ण

( b ) पराबैगनी वर्ण

( c ) a और दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

102. बैगनी वर्ण से कम विकिरणों को कहते हैं :

( a ) अवरक्त वर्ण

( b ) पराबैगनी वर्ण

( c ) नीला वर्ण

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

Class 10 Physics- Reflection and Refraction of Light Objective Questions | प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन important Question & Answer

103. विद्युत चुम्बकीय तरंगें जिनका तरंग दैर्ध्य पराबैगनी वर्ण से भी कम हे वे हैं

( a ) X- किरण

( b ) ϒ किरणें

( c ) a और दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

104. सूर्य के प्रकाश में हमें जिस गर्मी की अनुभूति होती है उसमें कौन विकिरण उपस्थित है?

( a ) पराबैगनी विकिरण

( b ) अवरक्त विकिरण

( c ) X- किरणें

( d ) ϒ– किरणें

Ans ( b )

105. किस ऊर्जा का दोहन सौर कुकर सौर ऊर्जा उप्मक और सौर जल पम्प में होता है ?

( a ) पवन ऊर्जा का

( b ) सौर ऊर्जा का

( c ) ज्वारभाटा से उत्पन्न ऊर्जा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b ) 

106. बाँध के निर्माण में जो पेड़ – पौधे वनस्पति आदि जल में डुबकर अलवणीय परिस्थतियों में सड़कर मिथेन गैस उत्पन्न करते हैं वह

( a ) कार्बनडाईऑक्साइड गैस हैं

( b ) मिथेन गैस के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव

( e ) कोई गैस उत्पन्न नहीं होते हैं

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

107. ईंधन के रूप में उपलों का उपयोग किया जाता है जो एक जैव मात्रा हैके जलने पर

( a ) कम धुआं निकलता है

( b ) प्रदूषण मुक्त है

( c ) काफी घुओं निकलता है जो प्रदूषण मुक्त है

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

108. चारकोल के उया उत्पन्न करने की दक्षता

( a ) अधिक है

( b ) कम है

( b) समणीय

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans  ( a )

109. जैव गैस एक अचा इंधन है और इसकी तापमान क्षमता

( a ) निम्न होती है

( b ) उच्च होती है

( c ) सामान्य होती

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

110. बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन न्वारीय ऊर्जा को किस कर्जा में रूपांतरित करता है

 ( a ) ताप ऊर्जा में

 ( b ) विद्युत कर्जा में

 ( c ) गतिज ऊर्जा में

 ( d ) यांत्रिक कर्जा में

Ans ( b )

111. पवन चक्की की घूर्णी गति में से ऊर्जा को प्राप्त किया जाता है?

( a ) स्थितिज ऊर्जा

( b ) गतिज ऊर्जा

( c ) विद्युत ऊर्जा

( d ) प्रकाश ऊर्जा

Ans ( c )

112. जब बहुत संख्या में सौर सेलों को संयोजित करते हैं तो यह व्यवस्था क्या कहलाती है?

( a ) सौर पैनल

( b ) सौर कुकर

( c ) सौर ऊर्जा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

113. किसी भारी परमाणु के नाभिक को निम्न ऊर्जा न्यूट्रॉन से बमचारी कराई जाती है तो काफी मात्रा में उष्मा उत्पन्न होती है इस अभिक्रिया को कहते हैं?

( a ) नाभिकीय संलयन

( b ) नाभिकीय विखंडन

( c ) a और दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b ) 

114. ग्रीन हाउस गैसों का सबसे ज्यादा उत्सर्जन किससे होता है?

( a ) जीवाश्म इंधन

( b ) बायो गैस से

( c ) CNG से

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

115. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत हैं

( a ) पवन

( b ) कोयला

( c ) जल

( d ) सूर्य

उत्तर –  ( b )

Class 10 Physics- Reflection and Refraction of Light Objective Questions | प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन important Question & Answer

116. सूर्य के कर्जा का स्रोत है :

( a ) नाभिकीय संलयन

( b ) नाभिकीय विखंडन

( c ) a और दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

117. 1MWके जनित्र के लिए पवन फार्म को कितनी भूमि चाहिए

( a ) 2 हेक्टेयर

( b ) 4 हेक्टेयर

( c ) 5 हेक्टेयर

( d ) 7 हेक्टेयर

Ans ( a )

118. जीव द्रव्यमान कर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में से कौन नहीं है ?

( a ) पेट्रोलियम

( b ) बायो गैस

( c ) नाभिकीय ऊर्जा

( d ) कोयला

Ans ( c )

119. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है?

( a ) CNG

( b ) LPG

( c ) बायो गैस

( d ) कोयला

Ans ( a )

120. सोलर कुकर में प्रयुक्त बर्तन प्राय: निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है?

( a ) श्वेत

( b ) काला

( c ) पीला

( d ) लाल

उत्तर –  ( b )

121. सौर सेलों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाला तत्व है

( a ) कॉपर

( b ) टंगस्टन

( c ) सल्फर

( d ) सिलिकन

उत्तर –  ( d ) 

122. नाभिकीय विखंडन में

( a ) परमाणु नाभिक दो भागों में टूटता है

( b ) प्रोटॉन दो भागों में टूटता है

( c ) न्यूट्रॉन दो भागों में टूटता है

( d ) इलेक्ट्रॉन दो भागों में टूटता

Ans ( a )

123. जीवाश्मी ईंधन के जलने से कौन सी गैस मुक्त होती है

( a ) O2 गैस

( b ) CO2 गैस

( c ) SO2 गैस

( d ) N2 गैस

Ans ( a )

124. तापीय विद्युत संयंत्र में ईंधन के दहन द्वारा

( a ) प्रकाश ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

( b ) ऊष्मीय ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

( c ) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

( d ) गतिज ऊर्जा की जाती है

Ans ( b )

125. डेनमार्क में कुल ऊर्जा खपत का कितना प्रतिशत पवन चक्कियों से प्राप्त होती है ?

 ( a ) 10 %

 ( b ) 20 %

 ( c ) 30 %

 ( d ) 25 %

Ans ( a )

SCIENCE  Source Of Energy Objective Question

126. औद्योगीकृत देश अपनी कुल ऊर्जा का कितना प्रतिशत नाभिकीय विद्युत संयंत्रों से पूर्ति करते हैं ?

( a ) 30 %

( b ) 20 %

( c ) 40 %

( d ) 60 %

Ans ( a )

127. नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में से कौन– सा है ?

 ( a ) यूरेनियम

 ( b ) सोडियम

 ( c ) कार्बन

 ( d ) इनमें से सभी

Ans ( a )

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.