PNR Status Kaise Check Kare Online, ऑफलाइन और WhatsApp के माध्यम से !!
PNR Status Kaise Check Kare?
भारतीय रेल में सफ़र करने का अपना एक अलग मजा है ट्रेन से सफ़र करने के लिए हम टिकट बुक करते हैं, यह IRCTC ऐप के जरिए ऑनलाइन बुक होता है या फिर हम टिकट काउंटर से बुक करते हैं।
टिकट बुक करने के बाद हमें 10 अंकों का एक नंबर मिलता है जिसे पीएनआर नंबर कहते हैं, कुछ लोगो कि तो टिकट Conform हो जाती है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जिनकी टिकट Conform नही हो पाता है, चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि PNR स्थिति की जांच करना बहुत ही आसान है। इस पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और WhatsApp के माध्यम से PNR स्थिति कैसे जांच सकते हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें
PNR number क्या होता है ?
पीएनआर नंबर किसी यात्री के नाम का संक्षिप्त रिकॉर्ड है जो यात्री के यात्रा से संबंधित जानकारी देता है। पीएनआर नंबर द्वारा यात्री का नाम, जन्म तिथि, उम्र, यात्रा की तिथि, ट्रेन का सोर्स, कोच नंबर, सीट नंबर, बर्थ टाइप आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पीएनआर स्टेटस आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं।
How To Check IRCTC PNR Status Online ? या PNR नंबर से टिकट कैसे Download करें ?
अगर आप ट्रेन का टिकट बुक किए हैं और आपके पास 10 अंकों का पीएनआर नंबर है तो आप हमारे द्वारा दिए गए भारतीय रेल का ऑफिशल वेबसाइट से भी डायरेक्ट पीएनआर स्थिति चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट IRCTC पर जाएं।
- इसके बाद 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करें।
- पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद पीएनआर की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको पता चल जाएगी टिकट कंफर्म है आरएसी है या फिर वेटिंग लिस्ट में है।
- इस प्रकार आप पीएनआर स्थिति अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं।
पीएनआर स्टेटस चेक करने के बाद की स्थिति
पीएनआर स्टेटस चेक करने के बाद तीन प्रकार की स्थितियां बनती है। या तो टिकट कंफर्म हो गया होता है या आरएसी होता है या फिर टिकट वेटिंग रहता है।
- पीएनआर स्थिति चेक करने के बाद अगर CNF लिखा रहता है इसका मतलब आप का टिकट कंफर्म हो गया है और आपको कोच नंबर सीट नंबर और वर्थ नंबर दिया रहता है। इसके बाद आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
- पीएनआर स्थिति चेक करने के बाद अगर RAC लिखा मिलता है तो इसका मतलब आपको कोच नंबर और सीट नंबर लिखा मिलेगा। अगर आप अकेले हैं और आपको RAC मिला है तो इसका मतलब आपके सीट पर आपके अलावा एक और यात्री होंगे।
- WL: डब्ल्यूएल पीएनआर की वह स्थिति है जब यात्री को सीट नहीं दी जाती है यानि टिकट वेटिंग लिस्ट में होती है। डब्ल्यूएल की स्थिति घटती रहती है। उदाहरण के लिए WL8/WL3, जिसका अर्थ है कि बुकिंग के समय, टिकट स्थिति WL8 थी, और भुगतान के समय, प्रतीक्षा सूची की स्थिति WL3 हो गई है।आपका डब्ल्यूएल टिकट कन्फर्म तब ही होगा, जब दूसरे यात्री अपना टिकट कैंसिल करेंगे।
- PNR Status Check करने के बाद अगर वेटिंग लिस्ट रहता है इसका मतलब का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है। अगर आपने टिकट ऑनलाइन आईआरसीटीसी बुक किया है तो आपका पैसा दो-तीन दिनों में आपके अकाउंट में रिफंड हो जाएगा लेकिन अगर आपने टिकट काउंटर से लिया है तो आप यात्रा कर सकते हैं लेकिन आपको सीट नहीं मिलेगी इसके लिए आप टीटी से संपर्क कर कुछ सहायता ले सकते हैं।
SMS या बिना इंटरनेट के ऑफलाइन PNR कैसे चेक करें ?
कभी-कभी Emergency ऐसी होती है कि हमें इन्टरनेट की जरुरत होती है और हम इन्टरनेट की Limit ख़तम होने के कारण अपना Online कोई भी काम नही कर पाते है. ऐसे में जरुरत होती है Offline की
इसके लिए आपके पास फोन का होना जरुरी है यदि Android Phone ना होकर Simple फोन भी हो तो भी आप ऑफलाइन पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है.
- Step 1- मान लीजिए आपका पीएनआर नंबर 1234567890 है।
- Step 2- सबसे पहले आप अपने फोन का message box open करे.
- Step 3- अब Type करे PNR <space> 10 अंको का PNR Number (1234567890)
- Step 4- अब इस message को 139 पर send कर दे
- Step 5- अब कुछ समय बाद आपके इनबॉक्स में पीएनआर स्थिति जल्दी मिल जाएगी।
उम्मीद है कि आब आप ये भी जान चुके होंगे कि ऑफलाइन पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करे?
ये भी पढ़ें :
WhatsApp के जरिए PNR Status Kaise Check करें ?
- सबसे पहले आपको PNR स्टेटस चेक करने के लिए एक WhatsApp नंबर 7349389104 सेव करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने WhatsApp में जाकर कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना PNR नंबर लिखकर सेव किए नंबर पर भेज देना होगा।
- PNR नंबर भेजते ही आपके पास आपका PNR Status मिल जाएगा।
- PNR स्टेटस के साथ ही आप अपने ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको ट्रेन नंबर लिखकर उसी सेव किए हुए नंबर पर भेजना होगा।
- इसके बाद आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस मिल जाएगा।
Mobile से PNR Status Kaise Check करें ?
मॉडर्न टेक्नॉलजी और आर्टफिशल इन्टेलिजेन्स की इस दुनिया में पीएनआर चेक करना एक आसान प्रक्रिया बन चुकी है । आप बिना किसी परेशानी के इसकी जांच रेल ऐप या वेबसाईट से कर सकते हैं।
पीएनआर स्थिति चेक करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- अपने फोन में रेलमित्रा ऐप को प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। अथवा रेलमित्रा के वेबसाईट पर जाएँ।
- इसके बाद मेनू बार में लिखा “चेक पीएनआर स्टैटस” (Check PNR Status) पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे बक्से में 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालें।
- और फिर पीएनआर स्थिति जांच (Check PNR Status) वाले बटन पर क्लिक करें।
आपको आपके टिकट की पीएनआर स्थिति की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होगा तो रेलमित्रा की पीएनआर स्थिति जांच वाली फीचर यह भी बताएगी की आपके टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कितनी प्रतिशत है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर(FaQ)
PNR का फुल फॉर्म क्या है?
PNR का Full Form “Passenger Name Record” है,
जब भी आप अपनी Train की बुकिंग करते है तो उसी समय एक नंबर Generate होता है जिसे PNR नंबर कहते है।
पीएनआर नंबर कौन सा है?
PNR नंबर 10 डिजिट का एक ख़ास नंबर होता है।
पीएनआर नंबर से टिकट कैसे चेक करें?
- इसके लिए आप सबसे पहले आप IRCTC के वेबसाइट पे जाए
- फिर आप PNR का बटन दबाये
- अब आपको 10 अंको का PNR नंबर दर्ज करे
- इसके बाद आपको ट्रेन का पूरा विवरण मिल जाएगा।
पीएनआर नंबर वैध्य कब तक रहती है ?
सामान्यतः यात्रा के समाप्त हो जाने के बाद पीएनआर नंबर अर्थहीन हो जाता है। कोई भी यात्री उसी पीएनआर नंबर वाली टिकट से दुबारा यात्रा नहीं कर सकता। हलांकि पीएनआर नंबर यात्रा के 5 दिन बाद तक ऑनलाइन शो करती है। इसके बाद इंडियन रेलवे पीएनआर नंबर फ्लश कर देती है। फ्लश करने के 9 महीने बाद, इंडियन रेलवे पुनः उस पीएनआर नंबर को जारी कर सकती है।
इस आर्टिकल में हमने आपको PNR Status Kaise Check Kare? इसके बारे में जानकारी दी है आप हमारे बताए तरीके से बहुत ही आसानी से आप पीएनआर स्थिति चेक कर सकते हैं, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है…