Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

RRB Railway Technician Vacancy 2024 Apply @rrbcdg.gov.in

RRB Railway Technician Vacancy 2024 Out 9000 पदों पर रेलवे में टेक्नीशियन की भर्ती अधिसूचना जारी ! जाने योग्यता, पत्रताएं – इस दिन शुरू होगा आवेदन, यहाँ देखें पूरी जानकारी  ( Big News)

RRB Railway Technician Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से Railway Technician के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु संक्षिप्त अधिसूचना को प्रकाशित किया गया है। अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, पटना समेत 20 डिवीजन के लिए यह भर्ती की घोषणा की गई है. इस भर्ती के पदों पर SSLC + ITI की योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. RRB Railway Technician Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता एवं पत्रताएं रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निर्धारित किए गए हैं। वही इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल जांच के उपरांत की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आप देख सकते हैं.

इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को Railway Technician Vacancy 2024 से संबंधित योग्यता, पत्रताएं, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन तिथि एवं परीक्षा से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी बताने जा रहे हैं। रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस पोस्ट में बताए गए जानकारी को पढ़ें। 

Investigation Of RRB Railway Technician Vacancy 2024  

RRB Railway Technician Vacancy 2024 Apply @rrbcdg.gov.in

Department Of RecruitmentRailway Recruitment Board (RRB)
Recruitment Name Railway Technician
Total Post9000
Railway Technician ( Exam Date )नवम्बर दिसंबर 2024
Selection Process
  1. Railway Technician CBT1
  2. Railway Technician CBT2
  3. Document Verification
  4. Medical Test
  5. Merit List
Online Apply Start Date March-April 2024
Last DateComing Soon
Official Websitehttps://rrbcdg.gov.in/
Post Date01/02/2024

रेलवे में 9000 टेक्नीशियन की भर्ती, जाने योग्यता, पात्रता एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी

 Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना प्रकाशित हो गया है। देशभर के 20 रेलवे डिवीजन में टेक्नीशियन की भर्ती की जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और आईटीआई का SSLC होना जरूरी है. रेलवे टेक्नीशियन के पदों पर आवेदकों का चयन CBT ( Computer Base Test) के आधार पर की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही मार्च-अप्रैल 2024 में शुरू होने जा रही है, आवेदन अंतिम रूप से समाप्त होने के पश्चात नवम्बर दिसंबर 2024 में रेलवे टेक्नीशियन के पदों पर आवेदकों के चयन हेतु आरआरबी के तरफ से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा वही इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष में अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित की गई है. 

  • न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 30 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि 

संक्षिप्त अधिसूचना जारी31 जनवरी 2024
फाइनल विज्ञापनफरवरी 2024 
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथिमार्च-अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिमार्च-अप्रैल 2024
परीक्षा तिथि 2024अक्टूबर-दिसंबर 2024

Railway Technician Recruitment 2024

जाने शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया, इस दिन शुरू होगा आवेदन, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Railway Technician Vacancy 2024 की पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मार्च-अप्रैल 2024 में शुरू होगी इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी करते हुए बताए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से दसवीं पास एवं आवेदकों के पास टेक्नीशियन में आईटीआई का डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

Railway Technician Vacancy 2024 मार्च अप्रैल में होगा परीक्षा, इस दिन शुरू होगा आवेदन, ये है जरूरी दस्तावेज

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से टेक्नीशियन भर्ती 2024 के संबंध में जारी किए गए संक्षिप्त सूचना के मुताबिक मार्च-अप्रैल 2024 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और मार्च अप्रैल में CBT 1 लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, CBT 1 मे सफल उम्मीदवारों का अंतिम रूप से CBT2 को पास होना अनिवार्य माना गया है। इस दोनों लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा और दस्तावेज सत्यापन में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल जांच होगी मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का 9000 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर चयन किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया 

  • CBT 1 लिखित परीक्षा
  • CBT2 लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच
  • मेरिट लिस्ट

रेलवे के इन डिविजन में आई Railway Technician Recruitment 2024, जाने सूची वर जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से Railway Technician Recruitment 2024 के तहत 20 डिवीजन के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अधिसूचना प्रकाशित की गई है. पटना, अहमदाबाद, रांची और प्रयागराज समेत अलग-अलग डिविजनों मे RRB Railway Technician Vacancy 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी की दूसरी सप्ताह में शुरू होने जा रही है इन डिविजनों की सूची लिस्ट नीचे देख सकते हैं – 

RRBZONETOTAL
अहमदाबादWR
अजमेरNWR
बैंगलोरSWR
भोपालWCR
भोपालWR
भुवनेस्वरECoR
बिलासपुरCR
बिलासपुरSECR
चंडीगढ़NR
चेन्नईSR
गोरखपुरNER
गुवाहाटीNFR
जम्मू –श्रीनगरNR
कोलकाताER
कोलकाताSER
मालदाER
मालदाSER
मुंबईSCR
मुंबईWR
मुंबईCR
मुज़्ज़फरपुरECR
पटनाECR
प्रयागराजNCR
प्रयागराजNR
रांचीSER
सिकंदराबादECoR
सिकंदराबादSCR
सिलीगुड़ीNFR
तुरूवन्तपुरमSR
TOTAL

ये है RRB Technician Vacancy 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना प्रकाशित की गई है जिसमें आवेदन करने वाले आवेदकों को इन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसकी सूची आप नीचे ध्यान से देखें – 

  • आवेदकों का दसवीं के मार्कशीट
  • इंटर कक्षा के मार्कशीट
  • आईटीआई मे टेक्निशियन डिग्री
  • आवेदकों तक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण
  • आवेदक का आरक्षण प्रमाण पत्र लाभ लेने के लिए
  • आवेदक का पासवर्ड साइज
  • आवेदक का हस्ताक्षर

और भी अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जो विभाग की तरफ से मांगे गए हैं. 

आवेदन शुल्क 

 Railway Technician Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों से नियम अनुसार शुल्क का भुगतान मांगे गए हैं गए हैं।  जिस्म अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवार को अपने क्रांतिकारी आरक्षण के मुताबिक शुल्क का भुगतान करना होगा।  

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 500/- रु.
  • एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार:   250/- रु.  

ऐसे करें Railway Technician Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in खोलें।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Railway Technician Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RRB Technician Recruitment 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
  • फिर अपनी जरूरत के दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरने के बाद अंत में शुल्क जमा करना होगा।

अंत में, आपको आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालना होगा और इसे सुरक्षित रखना होगा।

ये हैं डिविजन का नाम एवं वेबसाइट

डिविजन का नामडिविजन की वेबसाइट 
अहमदाबादhttps://www.rrbahmedabad.gov.in
अजमेरhttps://www.rrbajmer.gov.in
बेंगलुरुhttps://www.rrbbnc.gov.in
भोपालhttps://www.rrbbhopal.gov.in
भुवनेश्वरhttps://www.rrbbbs.gov.in
बिलासपुरhttps://www.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़https://www.rrbcdg.gov.in
चेन्नईhttps://www.rrbchennai.gov.in
गुवाहाटीhttps://www.rrbguwahati.gov.in
जम्मू – श्रीनगरwww.rrbjammu.nic.in
कोलकाताwww.rrbkolkata.gov.in
मालदाww.rrbmalda.gov.in _
मुंबईwww.rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुरwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
पटनाwww.rrbpatna.gov.in
प्रयागराजwww.rrbald.gov.in
रांचीwww.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबादwww.rrbsecunderabad.gov.in
सीलिगुरीwww.rrbsiliguri.gov.in
तिरुवनंतपुरमwww.rrbthiruvananthapuram.gov.in
गोरखपुरwww.rrbgkp.gov.in

Read More…

Share To Friends

Related Posts

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024

Jay Bharat Maruti Recruitment 2024 | ITI (JBM) में निकली बड़ी भर्ती

Bihar Police Result 2024 Check online

Bihar Police Result 2024 Check online -Download Merit List

Top 10 Highest Paid Actors In India

Top 10 Highest Paid Actors In India – you need to know?

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.